Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में इन दिनों मंदिरों में कहीं कथाएं चल रही हैं तो कहीं जैन संतों के चातुर्मास चल रहे हैं. इस बीच श्रीराम मंदिर स्टेशन क्षेत्र में श्री राम मंदिर प्रबंध समिति की और से चातुर्मास व्रत महोत्सव श्री श्री 1008 श्री विश्व स्वरूप ब्रह्मचारी जी के द्वारा श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 9 सितंबर तक किया जा रहा है. इसी उपलक्ष्य में कई धार्मिक आयोजन हो रहे हैं. यहां प्रतिदिन लगभग 5100 मिट्टी के  शिवलिंग बनाए जा रहे हैं, प्रतिदिन इन शिवलिंगों का यजमानों द्वारा अभिषेक, पूजन व आरती भी की जा रही है.


यहां प्रतिदिन धार्मिक आयोजनों के साथ मिट्टी के शिवलिंग बनाए जा रहे हैं. इन शिवलिंगों का अभिषेक पूजन हो रहा है. श्री राम मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा व महामंत्री परमानंद शर्मा ने बताया कि भक्त जन परिवार सहित पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक कर रहे हैं. 


2 महीने तक 5100 शिवलिंग की हो रही है पूजा


कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुधीर उपाध्याय ने बताया कि 5100 शिवलिंगों पर 2 महीने तक प्रतिदिन 4 यजमानों द्वारा शिवलिंग की पूजा अर्चना व हवन किया जा रहा है. श्री श्री 1008 श्री विश्व स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज पार्थिव शिवलिंग की पूजा का महत्व बता रहे हैं. श्रीराम मंदिर में शिव महापुराण के दौरान महिलाएं शिवलिंगों को मंगल गीत के साथ बनाती हैं, करीब 4 माह तक यहां प्रतिदिन बनाए गए शिविलिंगों का पूजन हो रहा है.


REET Exam 2022: कोटा में एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों का छूटा पेपर, गुहार लगाने पर भी नहीं हुई सुनवाई


सवा छह लाख मिट्टी के शिवलिंग


बताया जा रहा है कि यहां सवा छह लाख शिवलिंग बनाए जाएंगे जिनका अभिषेक होगा, पूजन होगा. कोटा में इस तह का आयोजन पहली बार देखने को मिल रहा है. श्री श्री 1008 श्री विश्व स्वरूप ब्रह्मचारी जी बता रहे हैं कि इन शिवलिंगों की पूजा अर्चन मात्र से जन्म जन्मांतर के दोष से मुक्ति मिलेगी.


Blue City of Rajasthan: 'ब्लू सिटी' के नाम से फेमस है राजस्थान का ये शहर, टूरिस्टों की पहली पसंद