Kota News: कोटा (Kota) और डकनिया रेलवे स्टेशन (Dakaniya Railway Station) को जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने वाली हैं. दोनों स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है. कोटा जंक्शन 30 महीने और डकनिया तलाब स्टेशन 24 महीने में वर्ल्ड क्लास स्टेशन का रूप ले लेगा.
दोनों स्टेशनों के कायाकल्प पर होंगे 300 करोड़ खर्च
डीआरएम पंकज शर्मा ने कहा कि दोनों स्टेशनों का कार्य अलग-अलग फर्म के संयुक्त उपक्रम करेंगे. इन स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा के दोनों स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर पर बनाने का प्लान तैयार हुआ था. डकनिया तालाब स्टेशन पर 111.18 करोड़ और कोटा जंक्शन के कायाकल्प पर 207.63 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
ऐतिहासिक स्वरूप रहेगा बरकरार
कोटा जंक्शन के ऐतिहासिक स्वरूप को बरकरार रखते हुए इसे अत्याधुनिक लुक दिया जाएगा. यहां प्लेटफॉर्म नंबर एक से तीन और तीन से चार के बीच 36 मीटर चौड़े दो कोनकोर्स बनाए जाएंगे, जो आपस में जुड़े होंगे. इन दोनों कोनकोर्स पर एयरपोर्ट की तर्ज पर यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था तथा कियोस्क का प्रावधान किया जाएगा.
वीआईपी रूम और वीआईपी लाउंज का भी होगा प्रावधान
भीमगंजमंडी की ओर से प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए दो प्रवेश द्वार होंगे. जबकि प्रस्थान के लिए अलग से नया ब्लॉक बनाया जाएगा. इसी ब्लॉक में करीब 3000 वर्गमीटर का आधुनिक वेटिंग हॉल भी बनाया जाएगा, जिसमें वीआईपी रूम और वीआईपी लाउंज का भी प्रावधान किया जाएगा. रेलवे कॉलोनी की ओर के प्लेटफॉर्म नंबर 4 का भी कायाकल्प किया जाएगा और वहां के एंट्री गेट को आकर्षक लुक दिया जाएगा. कोटा जंक्शन पर आवागमन की सुविधा के लिए 8 अतिरिक्त लिफ्ट और 14 अतिरिक्त एस्केलेटर लगाए जाएंगे.
दिव्यांग फ्रेंडली होगा डकनिया स्टेशन
डकनिया स्टेशन की बात करें तो इस स्टेशन के पुनर्निर्माण में दो नए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे. यहां बिछने वाली लूप लाइन से न सिर्फ गाड़ियों का ठहराव संभव होगा, बल्कि भविष्य में नई रेल गाड़ियां भी चलाई जा सकेंगी. वर्तमान प्लेटफॉर्म को 10 से 12 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा. डकनिया स्टेशन पर भी 36 मीटर चौड़ा कोनकोर्स बनाया जाएगा. जिस पर यात्रियों को ठहरने की सुविधा देने के लिए 2 डोरमेंट्री और 6 रिटायरिंग रूम बनाए जाएंगे. यहां भी यात्रियों के लिए 8 लिफ्ट और 6 एस्केलेटर का प्रावधान किया जाएगा. यह स्टेशन पूरी तरह दिव्यांग-फ्रेंडली होगा.
यह भी पढ़ें: