Kota News: कहावत है कि कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो सभी परेशानियों से पार पाया जा सकता है. एक दूसरी कहावत है कि यदि इंसान का व्यवहार और चाल चलन अच्छा हो तो उसका भविष्य में सुखद परिणाम मिलता है. इन कहावतों को चरितार्थ किया कोटा सेंट्रल जेल (Kota Central Jail) स्टाफ और यहां के कैदियों ने. जेल प्रशासन ने कैदियों को रोजगार से जोड़ने के लिए जेल के अंदर ही कई कार्य योजना शुरु किया, इस योजना से जुड़कर सैकड़ों कैदियों को जेल के अंदर रोजगार मिला है जिससे वह अपने परिवार की आजीविका चला रहे हैं. वहीं नए साल पर यहां एक पेट्रोल पंप (Petrol) भी शुरु किया गया है, जिसका शुभारंभ प्रयोगिक तौर पर किया गया
जेल के कैदी भरते नजर आएंगे पेट्रोल
नए साल के आगाज के साथ ही इंडियन ऑयल कॉरपोर्रेशन लिमिटेड के सहयोग से केंद्रीय कारागृह कोटा में निर्मित पेट्रोल पंप का ट्रायल बेसिस पर प्रारंभ किया गया. 1 जनवरी 2023 ओपन जेल के बंदियों और शहरवासियों के लिए खास आगाज लेकर आया. अच्छे चाल-चलन, आचरण और सकारात्मक मानसिकता वाले बंदियों को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है. ‘‘आशाएं द जेल शॉप’’ के बाद केंद्रीय कारागृह कोटा का यह दूसरा इनोवेशन आमलोगों के लिए किया गया है. भविष्य में इस पेट्रोल पंप पर सीएनजी की सेवा प्रारंभ किया जाना भी प्रस्तावित है. यहां अब जेल के कैदी पेट्रोल भरते नजर आएंगे.
पेट्रोल पंप से 20 से 25 कैदियों को मिलेगा रोजगार
आशाएं द फिलिंग स्टेशन खुलने से, कोटा के इस पेट्रोल पंप पर लगभग 20 से 25 खुली जेल के बंदियों को रोजगार उपलब्ध होगा, जो उनकी और उनके परिवार के लिए ससम्मान जीवन यापन करने के साथ, समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए वरदान साबित होगा. पेट्रोल पंप से प्राप्त आय को बंदी कल्याण एवं कारागार विभाग के विकास में उपयोग किया जाएगा.
आमलोग पेट्रोल पंप की व्यवस्था से हैं संतुष्ट
पेट्रोल पंप पर कार्य करने के लिए बंदियों और स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया है. वर्तमान में पेट्रोल पंप पर काम करने के लिए 5 जेल कर्मचारी और 20 बंदियों को लगाया गया है. प्रशासन की मंशा है कि आमलोगों को इस पेट्रोल पंप से शुद्ध और पूरी मात्रा में पेट्रोल और डीजल उपलब्ध करवाया जाए. जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू और उप अधीक्षक जसवंतसिंह ने वाहनों में स्वयं पेट्रोल भरकर पेट्रोल पंप की व्यवस्थाओं की जांच की. वहीं शहरवासियों द्वारा भी नये पेट्रोल पंप की व्यवस्थाओं के प्रति संतोष जाहिर किया गया.
यह भी पढ़ें: Pali Rail Accident: रेल हादसे पर सीएम गहलोत ने जताया दुख, की सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना