Kota News: शिक्षा नगरी कोटा अब पर्यटन नगरी की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है. कोटा राजस्थान का पहला ऐसा शहर बनने जा रहा है जिसमें न केवल राजस्थानी, भारतीय बल्कि देश विदेशों के व्यंजन की महक भी यहां पर बिखरी जाएगी. कोटा के विश्व प्रसिद्ध चंबल रिवर फ्रंट में 8 देशों का भोजन मेहमानों के लिए परोसा जाएगा. ये ही नहीं इन देशों का लुक देते हुए वहां की प्रसिद्ध इमारतें भी यहां बनाई जा रही हैं. चम्बल रिवर फ्रंट पर देशी विदेशी पर्यटक भ्रमण के साथ लजीज व्यंजन का मजा ले सकेंगे साथ ही उसी देश का लुक भी यहां देखने को मिलेगा.


इन प्रसिद्ध इमारतों का भी कर सकेंगे भ्रमण
चंबल रिवर फ्रंट में विश्व भर की इमारतों के लिए वर्ल्ड हेरिटेज जोन बनाया गया है. जिसमें अलग-अलग देशों के 9 प्रमुख भवन बनाए जा रहे हैं. इनका उद्देश्य पर्यटकों को पूरी दुनिया के प्रसिद्ध भवनों और उनमें भोजन का लुफ्त उठाने का आनंद लेना है.  साथ ही कोटा को विश्व मानचित्र पर पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करना है. इन प्रसिद्ध इमारतों में वेस्टमिनिस्टर एबे इंग्लैंड, ईरान की आगाह बोजोर्ग, मॉस्क्यू, साउथ का गोपुरम टेंपल एंट्रेंस, इटली का टेÑवी फाउंटेन, दिल्ली का लाल किला  बनाया जाएगा, इसके साथ ही चाइना का पगोड़ा फोगोंग टेंपल, फ्रांस का म्यूजियम, यूएस कैपिटल, वाशिंगटन डीसी, थाई टेंपल की बिल्डिंग बनाई जा रही है.


मुगलई व साउथ इंडियन व्यंजन का भी मिलेगा मजा
भारत दो रेस्टोरेंट के साथ शीर्ष पर रहेगा. इन भवनों में इन्हीं देशों के व्यंजन रेस्टोरेंट में परोसे जाएंगे. इसमें भारत दो रेस्टोरेंट के साथ शीर्ष स्थान पर होगा जिसके तहत लाल किले में मुगलई, गौपुरम भवन में साउथ इंडियन भोजन परोसे जाएंगे. इसके अलावा 7 देशों का एक-एक रेस्टोरेंट होगा. इनमें चाइनीस बिल्डिंग में चाइनीस फूड, थाई टेंपल में थाई फूड समेत अलग-अलग देशों के अनुसार वहां के खाने का लुत्फ उठाया जा सकेगा. 


आर्किटेक्ट एवं डिजाइनर चंबल रिवर फ्रंट कोटा अनूप भरतरिया का कहना है कि पर्यटक हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट पर 8 देशों के खाने का लुत्फ उठा सकेंगे. इसका रियल फील देने के लिए यहां अलग-अलग देशों की प्रसिद्ध इमारतें भी बनाई गई है. जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर में 'दृश्यम' जैसी घटना, घर के अंदर जमीन में गड़ा मिला शव, कैसे हुआ किसी को नहीं मालूम