Rajasthan: कोटा में छात्रों को मिल रहा घर जैसा माहौल, कोचिंग संचालकों ने साथ मिलकर मनाई दीपावली
Kota News: कोटा के लैंडमार्क सिटी स्थित कैंपस में कोचिंग करने वाले छात्र धूम-धाम से दिवाली मना रहे हैं. कोचिंग संचालकों की वजह से उन्हें घर जैसा माहौल मिल रहा है.
Kota Coaching Student Diwali: दीपावली के अवसर पर अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चों को घर जैसा त्यौहार का आनंद मिल रहा है. यहां लैंड मार्क सिटी में कोचिंग संचालक बच्चों के साथ मिलकर जमकर दीपावली का पर्व मनाया. इस दौरान म्यूजिक मस्ती, दीपक प्रज्वलन, पटाखे भी चलाए गए, सभी स्टूडेंट्स एक दूसरे को हैप्पी दिवाली कहां और जमकर दीपावली का आनंद लिया.
गीतों पर थिरकते रहे स्टूडेंट
यहां लैंडमार्क सिटी स्थित कैंपस में कोटा में कोचिंग कर रही एक हजार से अधिक छात्राएं एकत्रित हुई. जहां कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. आरती आराधना के बाद यहां म्यूजिक का दौर शुरू हुआ. जैसे ही फिल्मी गीत बजने लगे तो एक के बाद एक स्टूडेंट्स अपनी-अपनी जगह पर खड़े होकर नाचने लगे. एक के बाद एक गीतों का सिलसिला करीब दो घंटे चला और इस दौरान स्टूडेंट्स ने जमकर आनंद लिया.
यहां घर से दूर भी सभी के लिए एक घर
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आएएस व नोडल अधिकारी सुनीता डागा रहीं. जिन्होंने कहा कि कोटा इसीलिए अलग है क्योंकि यहां घर से दूर भी सभी के लिए एक घर है. जो बच्चे दिवाली पर घर नहीं जा सके उनके लिए अगले तीन दिन तक यह कार्यक्रम रखा गया है. यहां ऐसे ही दिवाली सेलिब्रेशन मनाया जाएगा, जिससे इन स्टूडेंट्स को ऐसा अहसास नहीं हो कि वो घर से दूर हैं.