Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में कोरोना की मार झेलने के दो साल बाद लग रहा दशहरा मेला इस बार कुछ खास होगा. यहां एक और भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी वहीं दूसरी और राजस्थानी लोक संस्कृति के साथ आधुनिकता का भी रूप देखने को मिलेगा. कोटा दशहरा मेला इस बार कुछ खास रहने वाला है. मेले में बॉलीवुड कलाकार और सिंगर शामिल होंगे. वहीं देश दुनिया की आभा यहां देखने को मिलेगी. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. राष्ट्रीय दशहरा मेला की तैयारियों को लेकर मेला समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई.


कोटा महापौर ने दिया निर्देश
इस दौरान मेला समिति के अध्यक्ष और नगर निगम कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा ने कहा कि मेला पूरी भव्यता के साथ आयोजित हो. इसे ऊंचाइयों पर ले जाना सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने अधिकारियों को कर्मचारियों को चेताते हुए कहा कि मेले को लेकर समय पर काम करना होगा. इस काम में जो भी कोताही बरतेगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी. अधिकारियों ने बताया कि मेले की तकरीबन 80 फीसदी तैयारियां पूरी हो चुकी है. मेला अधिकारी गजेंद्र सिंह ने कहा कि मेले की तैयारियों को लेकर जो भी आदेश जारी हुए हैं. उन पर सोमवार तक कार्य नहीं होने पर कार्यवाही की जाएगी.


Jodhpur News: जोधपुर में आज 512 नई इंदिरा रसोई का उद्घाटन करेंगे सीएम गहलोत, 8 रुपये में यहां मिलता है भरपेट भोजन


पार्षदों के लिए बनेंगे ब्लॉक
मेला अध्यक्ष मंजू मेहरा ने बताया कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान बैठने के लिए अलग से ब्लॉक बनेंगे. उनमें प्रवेश के लिए पास जारी होंगे. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि विभागीय अधिकारी अपनी व्यवस्था देखें. पुलिस और पार्षदों और जनता के बीच कोई विवाद न हो. पार्षद मंच पर नहीं जा सकेंगे, प्रशासन की ओर से व्यावहारिक रूप से सख्ती की जाए लेकिन आवश्यकता से अधिक सख्ती से भी विवाद पैदा होते हैं. ऐसे में स्थिति को देखते हुए कार्य किया जाएगा.


मोबाइल पर मिलेंगे मैसेज
पहली बार नगर निगम यह प्रयास भी करने जा रहा है कि मेले दशहरे के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी रोज हर शहरवासी के मोबाइल पर मैसेज के जरिए पहुंचा दी जाए. ताकि उसे पता हो कि दशहरा ग्राउंड में कौन सा कार्यक्रम कहां होना है. इसके लिए बल्क मैसेज का सहारा लिया जाएगा. जिसके टेंडर हो चुके हैं.
 
देवनारायण योजना में होगा रावण दहन
उपमहापौर और मेला समिति सदस्य पवन मीणा ने बताया कि श्री देवनारायण योजना में भी इस बार रावण दहन किया जाएगा. मुख्य दशहरा ग्राउंड के अलावा यहां पर भी रावण दहन के साथ रामलीला भी आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए 6 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.


रामकथा के लिए 10 स्थान चिन्हित
मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा ने बताया कि मेला दशहरा 2022 में रामकथा के लिए 10 स्थान चिन्हित किया गया है. उन्होंने बताया कि कोटा उत्तर में वार्ड 2, 19, 63 और कोटा दक्षिण में वार्ड 4, 6, 7, 42, 52, 59, 76 को चिन्हित किया है.


कोटा शहर में सात स्थानों पर होगी रामलीला
अध्यक्ष मंजू मेहरा ने बताया कि मेला दशहरा 2022 के अंतर्गत श्री देवनारायण योजना, आरके पुरम, स्टेशन, नदी पार, केशवपुरा, दसलाना, शिवाजी पार्क डीसीएम में श्री रामलीला का आयोजन होगा.


कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास के आने की संभावना
नगर निगम की तरफ से कवि सम्मेलन के लिए कुमार विश्वास से चर्चा चल रही है. हालांकि अभी इसे लेकर कुछ तय नहीं किया है क्योंकि अगर यह कार्यक्रम स्पॉन्सर होता है तो कार्यक्रम करवाने वाली संस्था अपने हिसाब से पूरा अरेंजमेंट करेगी. कौन कलाकार आएगा कितने कलाकार आएंगे सब वही तय करेंगे.


स्टार नाइट कार्यक्रम में बॉलीवुड कलाकार होंगे शामिल
इस मेले में लाखों की संख्या में दर्शक पहुंचते हैं. मेले में पंजाबी नाइट, सिने संध्या, कवि सम्मेलन, भोजपुरी नाइट समेत कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनका बजट तीस लाख तक पहुंचता है. खासकर स्टार नाइट कार्यक्रम में जिसमें बॉलीवुड के बड़े सिंगर को बुलाया जाता है. इस बार मेला समिति ने निर्णय लिया कि मेले में होने वाले बड़े कार्यक्रम स्पॉन्सर्ड किए जाएंगे.


 इसके लिए शहर की बड़े संस्थानों के साथ बातचीत भी की गई है. बड़े कोचिंग संस्थानों और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर ने भी मीटिंग ली है और सोमवार तक तय करने के लिए कहा है कि जो संस्थान जो भी कार्यक्रम करवाना चाहे उसकी जानकारी उपलब्ध करवा दें. यानी इस बार मेले में बड़े कार्यक्रमों का बजट नगर निगम के पास बचेगा. निगम अधिकारियों के अनुसार यह बजट मेले की व्यवस्था और लोगों को और ज्यादा सहूलियत पर खर्च किया जाएगा.


Barmer News: बाड़मेर में हैवानियत, दूसरी शादी करने पर बेटी के पिता के नाक-कान काटे, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार