एक्सप्लोरर
Kota News: कोटा के पूर्व MLA भवानी सिंह राजावत ने वन विभाग के अधिकारी को जड़ा थप्पड़, पुलिस ने हिरासत में लिया
कोटा में पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने सरकारी कार्यालय पहुंचकर अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया. इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व विधायक को हिरासत में ले लिया है.
![Kota News: कोटा के पूर्व MLA भवानी सिंह राजावत ने वन विभाग के अधिकारी को जड़ा थप्पड़, पुलिस ने हिरासत में लिया Rajasthan Kota Former MLA Bhavani Singh Rajawat slaps forest department officer, police took action ANN Kota News: कोटा के पूर्व MLA भवानी सिंह राजावत ने वन विभाग के अधिकारी को जड़ा थप्पड़, पुलिस ने हिरासत में लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/08b965424184bbe6831045d76f5e2b31_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोटा के पूर्व विधायक भवानी सिंह रजावत ने वन विभाग के अधिकारी को जड़ा थप्पड़
Kota News: नेता और प्रशासन के बीच नोकझोंक अब आम हो चुकी है. अक्सर नेता अपने समर्थकों के साथ सरकारी दफ्तरों में पहुंचते हैं और बात नहीं मानने पर बदसलूकी करने से भी बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही मामला राजस्थान के कोटा में सामने आया है. दरअसल यहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के समर्थक और कोटा के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने सरकारी कार्यालय पहुंचकर एक अधिकारी को तमाचा जड़ दिया.
पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने सरकारी अधिकारी को जड़ा थप्पड़
दरअसल अपने बयानों और कई विवादों के चलते हमेशा चर्चा में रहने वाले राजावत ने कोटा के वन विभाग के ऑफिस में गुरुवार शाम पहुंचकर हंगामा कर दिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारी को थप्पड़ तक मार दिया. इस मामले की शिकायत नयापुरा थाने में दर्ज करवाई गई है. वहीं पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक को हिरासत में ले लिया. वहीं उनके हिरासत में लेने की सूचना के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता थाने के बाहर इकट्ठे हो गए जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा. बता दें कि वन विभाग के अधिकारियों ने नयापुरा थाने में मारपीट और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया है.
क्या था मामला
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि ढाढ़ देवी मंदिर रोड पर यूआईटी की तरफ से पैचवर्क किया जा रहा था, जिसे बिना परमिशन बताते हुए वन विभाग ने रुकवाया था. इसके विरोध में मौके पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया था. जब इस मामले की जानकारी भवानी सिंह राजावत को मिली तो वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ नयापुरा में वन विभाग के ऑफिस पहुंच गए. यहां उनकी अधिकारियों के साथ काफी बहस हुई और एक अधिकारी पर उन्होंने हाथ तक उठा दिया. उन्होंने उप वन सरंक्षक रवि मीणा पर हाथ उठा दिया.
राजावत अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं
राजावत अपने बयानों और कई विवादों के चलते हमेशा चर्चाओं में रहते हैं. कुछ समय पहले ही दादाबाड़ी इलाके में उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारी को गंदा पानी पिला दिया था इस मामले में भी दादाबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज हुई थी.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)