Kota News: नेता और प्रशासन के बीच नोकझोंक अब आम हो चुकी है. अक्सर नेता अपने समर्थकों के साथ सरकारी दफ्तरों में पहुंचते हैं और बात नहीं मानने पर बदसलूकी करने से भी बाज नहीं आते हैं.  ऐसा ही मामला राजस्थान के कोटा में सामने आया है. दरअसल यहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के समर्थक और कोटा के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने सरकारी कार्यालय पहुंचकर एक अधिकारी को तमाचा जड़ दिया. 

 

पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने सरकारी अधिकारी को जड़ा थप्पड़

दरअसल अपने बयानों और कई विवादों के चलते हमेशा चर्चा में रहने वाले राजावत ने कोटा के वन विभाग के ऑफिस में गुरुवार शाम पहुंचकर हंगामा कर दिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारी को थप्पड़ तक मार दिया. इस मामले की शिकायत नयापुरा थाने में दर्ज करवाई गई है. वहीं पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक को हिरासत में ले लिया. वहीं  उनके हिरासत में लेने की सूचना के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता थाने के बाहर इकट्ठे हो गए जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा.  बता दें कि वन विभाग के अधिकारियों ने नयापुरा थाने में मारपीट और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया है.

 

क्या था मामला

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि ढाढ़ देवी मंदिर रोड पर यूआईटी की तरफ से पैचवर्क किया जा रहा था, जिसे बिना परमिशन बताते हुए वन विभाग ने रुकवाया था.  इसके विरोध में मौके पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया था. जब इस मामले की जानकारी भवानी सिंह राजावत को मिली तो वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ नयापुरा में वन विभाग के ऑफिस पहुंच गए. यहां उनकी अधिकारियों के साथ काफी बहस हुई और एक अधिकारी पर उन्होंने हाथ तक उठा दिया. उन्होंने उप वन सरंक्षक रवि मीणा पर हाथ उठा दिया.

 

राजावत अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं

राजावत अपने बयानों और कई विवादों के चलते हमेशा चर्चाओं में रहते हैं.  कुछ समय पहले ही दादाबाड़ी इलाके में उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारी को गंदा पानी पिला दिया था इस मामले में भी दादाबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज हुई थी.

 

ये भी पढ़ें