Kota News: शिकंजे से बचने के लिए एक हजार किमी दूर निकले चोर, लेकिन कानून के हाथ तो लंबे होते हैं!
Rajasthan News: तीनों चोर इनाम अहमद (36), सलमान (22) व नदीम अहमद (38) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) के रहने वाले हैं. तीनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Kota News: चोर कितना ही शातिर क्यों न हो कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता. वो कहते हैं है न कि कानून के हाथ इतने लंबे होते हैं कि कभी न कभी वे चोर की गर्दन तक पहुंच ही जाते हैं. इसकी एक बानगी हमें कोटा (Kota) में देखने को मिली, जहां पुलिस के शिकंजे से बचने के लिए चोर एक हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुके थे, उन्हें विश्वास हो गया था कि उन्हें अब कोई नहीं पकड़ पाएगा, लेकिन ये उनकी गलतफहमी थी, क्योंकि एक हजार किमी दूर जाकर वे धीमे पड़ गए लेकिन पुलिस ने अपनी कार्रवाई धीमी नहीं की और आखिरकार वे कोटा जीआरपी (Kota GRP) के हाथों धरे गए.
चार लाख की चोरी करके हुए थे फरार
कोटा जीआरपी ने तीन शातिर चोरों को ट्रेन में सफर करने के दौरान पकड़ा. पुलिस ने बताया कि कर्नाटक के बेलगांव से 4 लाख की चोरी करके फरार हुए चोर कोटा में धर दबोचे गए. आरोपी एनार्कुलम हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस में बैठकर दिल्ली की ओर जा रहे थे. और अब तक लगभग एक हजार किमी का सफर तय कर चुके थे. कोटा जीआरपी ने ट्रेन में तलाशी के दौरान तीनों संदिग्धों को पकड़ा और पूछताछ की, पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने तीनों से कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने सब कुछ उगल दिया. चोरों के पास से पुलिस ने 4 लाख रुपए भी बरामद किये.
मसाला व्यापारी के यहां डाला था डाका
जीआरपी सीआई मनोज कुमार ने बताया कि मसाला व्यापारी के यहां काम करने वाले 3 लड़के चोरी करके भागे थे, इसकी सूचना जीआरपी कंट्रोल रूम अजमेर को मिली थी, जिसमें बताया था कि कर्नाटक के बेलगांव में 11 अक्टूबर को मसाला व्यापारी के यहां काम करने वाले 3 लड़के चोरी करके भागे हैं और ट्रेन से दिल्ली की ओर जा रहे हैं, जिस पर जीआरपी कोटा की टीम ने ट्रेन में चेकिंग करवाई. चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध इनाम अहमद (36), सलमान (22) व नदीम अहमद (38) से जीआरपी ने पूछताछ की. तलाशी में उनके पास से चोरी के 4 लाख रुपए बरामद हुए. तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: