कोटा: राजस्थान के कोटा (Kota) में गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर उर्फ़ देवा डॉन की हत्या के बाद समर्थकों की जुटी भीड़ ने जमकर बवाल किया. देवा गुर्जर उर्फ़ देवा डॉन की हत्या के विरोध और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के गावं बोराबास में और कोटा मॉर्च्युरी के बाहर समर्थकों ने हंगामा कर दिया. इतना ही नहीं समर्थकों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी की. जिसके बाद पुलिस ने भी लाठियां चलाकर लोगों को खदेड़ा . वहीं, बोराबास गावं में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रोडवेज की बसों में आग लगा दी. बता दें कि सोमवार देर शाम को हथियारों से लैस बदमाशों ने रावतभाटा में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर को मौत के घाट उतार दिया था. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
जाम लगाकर रोडवेज बस में लगाई आग, टायर जलाकर रास्ता किया बंद
बता दें कि डॉन देवा गुर्जर की मौत की खबर फैलते ही उसके समर्थकों का जुटना शुरू हो गया था. मंगलवार सुबह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समर्थकों ने कोटा-रावतभाटा मार्ग पर पहले तो जाम लगा दिया. इसके बाद वहां से निकल रही दो रोडवेज बसों में समर्थकों ने आग लगा दी. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने बस के स्टाफ व कुछ सवारियों से भी मारपीट की.वहीं सूचना पर पुलिस का जाब्ता और नगर निगम की दमकल मौके पर पहुंची. निगम की दमकलों ने आग पर काबू पाया. वहीं, जाम लगने से कोटा से रावतभाटा जाने वाले व रावतभाटा से कोटा आने वाले यात्रियों को परेशानी हुई. इस घटना के बाद समर्थकों ने बोरावास रोड पर जाम लगाया है और प्रदर्शन जारी है.
कोटा एमबीएस हॉस्पिटल में भी जमकर हुआ बवाल
इधर कोटा एमबीएस की मोर्च्युरी के बाहर सुबह से ही भीड़ लगना शुरू हो गया था. समाज के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. हंगामे को देखते हुए कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़, एसपी केसर सिंह शेखावत खुद मौके पर पहुंचे. बता दें कि देवा गुर्जर के शव को सोमवार शाम को कोटा के एमबीएस अस्पताल लाया गया था।.मंगलवार सुबह उसके पोस्टमार्टम से पहले समर्थक, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस से भिड़ गए और एम्बुलेंस को पोस्टमार्टम करने से रोक दिया. समर्थक एम्बुलेंस के सामने खड़े हो गए और पुलिस से धक्का मुक्की करने लगे. वहीं विवाद बढ़ने पर समर्थकों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी शुरू कर दी. बाद में पुलिस ने भी जवाब में लाठीचार्ज कर समर्थको को खदेड़ा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
सोशल मीडिया पर एक्टिव था देवा गुर्जर
बता दें देवा गुर्जर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था. वह रेग्युलर वीडियो और रील्स बनाता था. डॉन के फॉलोअर्स की संख्या अलग-अलग सोशल मीडिया प्रोफाइल पर दो लाख से ज्यादा है. अपनी दहशत के साथ उसने सोशल मीडिया पर फ्रेंड्स फॉलोइंग भी अच्छी-खासी बना ली थी. उसके खौफ के साथ-साथ उसकी एक्टिंग के भी लोग दीवाने थे. कोई ऐसा दिन नहीं जाता था जब देवा अपनी वीडियो या रील्स को सोशल मीडिया पर ना अपलोड करे. देवा अधिकतरअपने जिम का वीडियोअपलोड करता था और अपनी बॉडी समर्थकों के माध्यम से दिखता था. यही कारण रहा की मौत के बाद समर्थको की भीड़ उमड़ी और जमकर बवाल करने लगी.
ऐसे हुआ देवा का गैंगवार, सैलून की दुकान पर की बदमाशों ने फायरिंग
रावतभाटा में कोटा बैरियर डैम रोड पर सैलून में बीच बाजार में दिनदहाड़े बोराबास निवासी 40 वर्षीय देवागुर्जर पर गंडासे, धारदार हथियारों, कुल्हाड़ी, रिवाल्वर से फायर कर हमला किया गया. ये घटना सोमवार शाम लगभग 5.30 बजे की है. इस घटना में सैलून में10 से 15 लोग 2 वाहनों पर सवार होकर हथियारों से लैस होकर आए थे. उन्होंने गुर्जर पर कई राउंड फायरिंग की और फिर कुल्हाड़ी से गले पर भी वार किया. हमलावरों के पास गंडासे और अन्य हथियार भी थे. घटना आपसी रंजिश की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें