Rajasthan News: स्वच्छ तीरथ अभियान में शामिल हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, कोटा के गणेश मंदिर में किया श्रमदान
Kota News: स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को खड़े गणेश मंदिर परिसर में श्रम किया. उन्होंने मंदिर परिसर को साफ किया.
Om Birla Cleaned The Temple: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में चल रहे स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार (17 जनवरी) को खड़े गणेश जी मंदिर परिसर में श्रम किया. उन्होंने मंदिर परिसर में झाडू लगाया तो कभी पोछा लगाकर मंदिर परिसर को साफ करने का श्रम किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे मंदिरों के प्रांगण स्वच्छ होंगे तो उससे समाज में भी स्वच्छता के प्रति नई जागृति उत्पन्न होगी. उन्होंने सबसे पहले भगवान गणेश जी के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने मंदिर प्रांगण में विभिन्न स्थानों पर सफाई की. इस दौरान वहां कुण्ड में गंदगी देख वहां भी उन्होंने पहले झाड़ू लगाई और फिरपोछे से कुण्ड को साफ किया. बिरला को देख कर वहां मौजूद बहुत से लोग श्रमदान में जुट गए.
संसदीय क्षेत्र कोटा के खड़े गणेशजी मंदिर में दर्शन कर #SwacchTeerth अभियान में श्रमदान किया। मंदिर हमारी आध्यात्मिक चेतना का केंद्र हैं जहाँ से हमें सत्य और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। मंदिर स्वच्छ होंगे तो समाज में भी स्वच्छता के प्रति जागृति उत्पन्न होगी। pic.twitter.com/z7f3efmmmm
— Om Birla (@ombirlakota) January 17, 2024
मंदिर में पूजन करने वाले श्रमदान भी करें
बिरला ने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु कुछ समय यहां श्रमदान भी करें. यह मंदिर हमारी आस्था और आध्यात्मिक चेतना के केंद्र हैं. इन दिनों पूरे देश में स्वच्छ तीर्थ अभियान को लेकर उत्साह दिख रहा है. यह उत्साह हमें निरंतर बनाए रखने की आवश्यकता है.
ओम बिरला ने स्ट्रीट वेंडर्स से भी की बात
श्रमदान के बाद लोकसभा स्पीकर बिरला ने मंदिर प्रांगण के बाद फुटपाथ पर सामान बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर्स से भी बात की. बिरला ने उनसे दैनिक व्यापार तथा उनकी कठिनाइयों की जानकारी ली, साथ ही उन्हें पीएम स्वनिधि योजना से ऋण के लिए आवेदन करने को भी कहा. लोक सभा स्पीकर ने कहा कि यदि ऋण प्राप्त करने में कोई कठिनाई आती है तो सीधा उनसे सम्पर्क करें.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: आरक्षण की मांग को लेकर जाट समाज का महापड़ाव शुरू, मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर सुरक्षा बल तैनात