Kota News: ठेका प्रथा बंद किए जाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के क्रम में ठेका कर्मचारी आज कोटा संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमबीएस में भैंसों को लेकर पहुंच गए. उनके सिंह पर कई तख्तियां बांधकर ठेका प्रथा समाप्त किए जाने और सरकारी स्तर पर भुगतान किए जाने की मांग करने लगे. यह दृश्य देख कई मरीज अचंभित रह गए.


पिछले कई दिनों से ठेका कर्मचारी कोटा में हड़ताल पर चल रहे हैं जिससे चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. सफाई नहीं हो रही मरीजों को समय पर जांच नहीं मिल रही. इसके अलावा अधिकांश काम प्रभावित हो रहे हैं. चिकित्सा विभाग ठेका निविदा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में संघर्ष समिति के प्रदेश  संयोजक देवाशीष सेन ने बताया 23 दिनों से कार्य बहिष्कार किया जा रहा है.  


अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है
सरकार का ध्यान इस ओर दिलाने के लिए कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है. आज कर्मचारियों द्वारा राजस्थान सरकार की शुद्ध बुद्धि के लिए भैंस को लाया गया और उसके आगे बिन बजाई व नारेबाजी की गई. सरकार की ओर से कोई भी संतोषजनक कार्य नहीं किया गया है जिससे कर्मचारियों में अत्यधिक  रोष व्याप्त है. 


जयपुर के शहीद स्मारक पे धरना दिया गया
29 सितम्बर को कोटा के सम्पूर्ण ठेका कर्मचारी जयपुर के शहीद स्मारक पे धरना दिया गया. समिति के पदाधिकारीयो को सचिवालय मे बुलाया गया, वहां पे मुख्य सचिव ललित कुमार से मुलाक़ात की और 2 दिन बाद मीटिंग व नियम बनाने का आश्वासन दिया गया है. लेकिन जब तक कुछ लिखित मे नहीं आता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी. ऐसे में आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें: Assembly Elections 2023 Live: शाजापुर में बोले राहुल गांधी- ये विचाराधारा की लड़ाई, एक तरफ गांधी जी, दूसरी ओर गोडसे...