Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी ने बुखार कम करने वाली दवा की 15 गोलियां खा लीं, जिसके कारण तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस उपाधीक्षक के. एस. राठौड़ के मुताबिक बिहार के खगड़िया जिले के गुलशन राजपूत (23) ने पुलिस को बताया कि वह बुखार से पीड़ित था और उसने 'गलती' से बुखार कम करने वाली दवा की अधिक मात्रा में गोलियां खा ली थीं.
डीएसपी ने कहा कि छात्र ने आत्महत्या का प्रयास करने या अवसाद में होने से इनकार किया है. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. गुलशन के दोस्त सर्वेश ने दावा किया कि कोचिंग संस्थान में नियमित परीक्षाओं में बार-बार कम अंक आने के बाद वह पिछले कुछ दिनों से अवसाद में था. सर्वेश भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है.
कुन्हाड़ी इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रहा है
दवा की अधिक खुराक लेने के कारण तबीयत बिगड़ने पर गुलशन को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया. वह दो साल से अधिक समय से कुन्हाड़ी इलाके में रहकर एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रहा है. अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि गुलशन ने बुखार कम करने की दवा डोलो-625 की करीब 20 गोलियां खा लीं थीं और उसे मंगलवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों के मुताबिक गुलशन की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
टेस्ट सीरीज में कम नंबर से था परेशान
छात्र का दोस्त अमर का कहना है गुलशन बीते 5 सालों से मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहा है. उसने बीते 2 साल कोटा में ही एक कोचिंग से पढ़ाई की थी. कोरोना के समय लॉकडाउन में वह अपने गांव चला गया था. इसके बाद दोबारा लौटा है. इस साल वह ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के जरिए नीट यूजी की तैयारी कर रहा है. साथ ही कोचिंग संस्थान में एडमिशन के लिए भी ट्राई कर रहा था. उसने बताया कि ऑनलाइन कोचिंग के जरिए टेस्ट सीरीज में कम नंबर आने से गुलशन परेशान था.