Kota News: देश के कुल 112 आईआईटी (IIT) एनआईटी (NIT) सहित कॉलेजों की 54 हजार से अधिक सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग जारी कर दी गई है. स्टूडेंट्स 21 सितंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज ब्रांचेंज की च्वाइस भर सकते हैं. ज्वाइंस सीट काउंसलिंग का प्रथम मॉक सीट एलोकेशन रविवार को जारी कर दिया गया है. कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जारी किए गए प्रथम मॉक सीट एलोकेशन में कुल 1 लाख 81 हजार 914 स्टूडेंट्स स्टूडेंट्स की भरी गई 1 करोड़ 51 लाख 50 हजार 746 च्वाइसेस को शामिल किया गया है.


50 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने लिया भाग
इस साल भी जेंडर न्यूट्रल एवं फीमेल कोटे से सीट आवंटित की गई. सीट आवंटन में लड़कियों को कुल सुपरन्यूमीरेरी सीटें मिलाकर 20 प्रतिशत सीटों पर आवंटन किया गया है. जिसमें पीछे की रैंक वाली छात्राओं को भी शीर्ष आईआईटी में ब्रांचों का आवंटन हुआ है. इस साल पिछले सालों के मुकाबले 50 हजार ज्यादा स्टूडेंट्स ने काउन्सलिंग में भाग लिया है.


स्टूडेंट्स के पास है ये ऑप्शन
इस काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को 112 कॉलेजों के 763 प्रोग्राम्स की च्वाइस को भरने का ऑप्शन दिया गया है. स्टूडेंट्स के कैटेगरी संबंधित दस्तावेजों के फॉर्मेट भी जोसा वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. स्टूडेंट काउन्सलिंग के दौरान अपलोड किए जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट्स को अवश्य बनवा कर रख लें. क्योंकि स्टूडेंट्स को प्रथम सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान इन दस्तावेजों कोअपलोड करना होगा, जिसके लिए स्टूडेंट्स को दो तीन दिन का समय ही मिलेगा. जोसा काउन्सलिंग का प्रथम राउंड सीट आवंटन 23 सितंबर को जारी होगा.


पहला आवंटन ओपन से
एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग के पहले मॉक सीट आवंटन में सभी स्टूडेंट्स को अपनी भरी हुई कॉलेज प्राथमिकता सूची के अनुसार सीट आवंटन सबसे पहले ओपन से किया गया, अगर स्टूडेंट्स को ओपन से सीट नहीं मिली तो उसे उसकी केटेगरी रैंक के अनुसार सीट आवंटित की गई. ऐसे में वे स्टूडेंट्स बिलकुल परेशान न हों जिन्हें उनकी सीट ओपन से आवंटित की गई भले ही वह किसी केटेगरी से संबंधित है. स्टूंडेंट्स josaa.nic.in पर जाकर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Assembly session: राजस्थान विधानसभा सत्र आज से शुरु, लंपी वायरस को लेकर विधानसभा में हंगामे के आसार


Rajasthan: राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना के तहत 8 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, सीएम गहलोत ने किया शुभारंभ