Rajasthan Bapawar Thana News: राजस्थान के कोटा के बपावर थाना क्षेत्र में कथित तौर पर खेत की मेड़ विवाद में एक शख्स की जान चली गई जिसके बाद पुलिस कार्रवाई को लेकर मृतक के परिजनों और गांववालों ने हंगामा किया. दरअसल, बपावर क्षेत्र स्थित चरेल गांव में रमेश और ओम प्रकाश शुक्रवार (27 मई) को अपने खेत में मेड़ खोद रहे थे, इस दौरान उनकी आपस में कहासुनी हो गई, कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों पक्ष के लोग आपस में झगड़ पड़े. देखते ही देखते मामला बढ़ गया और खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति को जान से हाथ धोना पड़ा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मारपीट का मामला दर्ज कर छोड़ दिया जिसके बाद परिजनों और गांववालों ने हंगामा किया.


क्या है पूरा मामला?


पुलिस ने बताया कि बपावर के चरेल गांव में रमेश और ओमप्रकाश शुक्रवार शाम को अपने खेत की मेढ़ पर नींव खोद रहे थे। इसी दौरान पास के खेत के प्रेम बिहारी, बद्रीलाल, दिलीप और अन्य वहां पहुंचे और रमेश को नींव खोदने से मना किया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी और गंडासो से मारपीट हुई. इसमें दोनों ही पक्षों के लोगों को चोटें आईं. हमले में रमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजन पहले बारां के अस्पताल लेकर पहुंचे, उसके बाद हालत गंभीर होने पर उसे कोटा रेफर कर दिया गया. उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक को एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में शिफ्ट करवाया. पुलिस के अनुसार मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही कर रहे हैं.


पुलिस पर आरोप, हाथ आए हत्या के आरोपी को थानेदार ने छोड़ा


मृतक के परिजनों ने कोटा जिले के बपावर थाने पर शव को दो घंटे तक रखकर प्रदर्शन किया गया और थानेदार को हटाए जाने की मांग की. परिजनों का आरोप है कि थानेदार ने हत्या के मुख्य आरोपी को छोड़ दिया, आरोपी अवैध खान का काम करता है और थानेदार से उसकी सांठगांठ है. उन्होंने कहा कि आरोपी प्रेम बिहार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मारपीट का मामला दर्ज कर उसे छोड़ दिया गया. 


वहीं, शनिवार को घायल की मौत के बाद पुलिस फिर से आरोपी की तलाश में जुट गई. जब इस बात की जानकारी परिजनों और गांववालों को लगी तो सभी मृतक का शव लेकर थाने पहुंच गए और थानेदार भंवर सिंह को हटाए जाने की मांग करने लगे. दो घंटे तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी होती रही. सांगोद के पूर्व विधायक भी धरने पर बैठ गए. पुलिस ने तीन दिन का समय मांगा है और आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है. थानाधिकारी के खिलाफ जांच की बात पर धरना समाप्त किया गया.


पांच दिन पहले भी मेड़ विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी थी


जिले के इटावा थाना क्षेत्र के आमलदा गांव में चचेरे भाइयों की आपसी रंजिश में एक युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई थी. सुबह दोनों पक्षों में खेत में मेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद रामविलास ने नरेंद्र की गर्दन पर पीछे से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. घायल नरेंद्र को तुरंत इटावा अस्पताल लाया गया जहां से गम्भीर हालत में उसे कोटा रेफर किया गया. कोटा पहुंचे ही नरेंद्र ने दम तोड़ दिया.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: पांच लाख रुपए नहीं देने पर दहेज लोभी शौहर ने दिया तीन तलाक, मारपीट कर बीवी को घर से निकाला


Rajasthan News: कोटा में पढ़ रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर, कोचिंग छोड़ने पर वापस मिलेगी फीस, जानिए क्या है मापदंड