JEE Main 2022: जेईई-मेन 2022 के सेकेंड अटेम्प्ट के लिए आवेदन करने का एक और मौका, NTA ने जारी किया नोटिफिकेशन
जेईई-मेन 2022 के दूसरेअटेम्प्ट के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन का दूसरा मौका दिया गया है. गौरतलब है कि एनटीए द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर ये सूचना दी गई है.
कोटा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE-Main) के दूसरे अटेम्प्ट के आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को एक और मौका दिया जाएगा. इसकी सूचना शुक्रवार को एनटीए (NTA) द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन के दूसरे अटेम्प्ट की आवेदन प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त होने के उपरान्त बहुत से विद्यार्थी आवेदन करने से चूक गए थे. इसमें कई कारण शामिल थे. वहीं लास्ट डेट के बाद इन विद्यार्थियों द्वारा एनटीए को दूसरे अटेम्प्ट के आवेदन प्रक्रिया पुन: शुरू करने की मांग की गई, जिसके बाद एनटीए द्वारा शुक्रवार को इस संदर्भ में सूचना जारी की गई.
विद्यार्थियों के हित में लिया गया फैसला
जिसके अनुसार जेईई-मेन जून अटेम्प्ट के परिणाम के उपरान्त विद्यार्थियों को दूसरे अटेम्प्ट के लिए आवेदन करने का दोबारा मौका दिया जाएगा, इसका बड़ा कारण इस वर्ष दूसरे अटेम्प्ट के लिए विद्यार्थियों को अलग से आवेदन करना अनिवार्य था, अन्यथा वे परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते थे. इसे देखते हुए एनटीए द्वारा विद्यार्थियों के हित में यह निर्णय लिया गया. हालांकि जेईई-मेन के दूसरे अटेम्प्ट के लिए 1 लाख 50 हजार से अधिक विद्यार्थी पूर्व में नए कैंडिडेट के रूप में आवेदन कर चुके हैं एवं पहले अटेम्प्ट में 9 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा दे चुके हैं.
JEE-Main 2022 के लिए यूनिक कैंडिडेट की संख्या 10 लाख से ज्यादा होगी
बका दें कि जेईई-मेन 2022 के लिए यूनिक कैंडिडेट की संख्या 10 लाख से अधिक होगी. विद्यार्थियों को दूसरे अटेम्प्ट की आवेदन प्रक्रिया की जानकारी के लिए जेईई-मेन की वेबसाइट पर अपडेट रहना होगा. हालांकि अभी इसकी तिथि जारी नहीं की गई है, इसकी संभावना है कि परिणाम के साथ जेईई-मेन के दूसरे अटेम्प्ट के रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में मानसून हुआ एक्टिव, जुलाई के महीने में झमाझम होगी बरसात