Rajasthan: 'शरीर के कई टुकड़े कर बोरवेल में डाला था', जैन मुनि की जघन्य हत्या के विरोध में राजस्थान बंद
Kota News: जैन समाज से जुड़े अलग-अलग संगठन द्वारा कोटा में विरोध जताया गया. लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की. साथ ही कहा कि जब तक दोषियों को कठोर दंड नहीं मिलता तब तक विरोध जारी रहेगा.
Rajasthan News: सकल दिगम्बर जैन समाज ने सैंकड़ों की उपस्थिति में कर्नाटक में मुनि कामकुमार की हत्या को लेकर राजस्थान में विरोध किया जा रहा है. कर्नाटक के बेलगांव में श्री काम कुमार नंदी जी महाराज के साथ हुए जघन्य एवं घृणित हत्याकांड के विरोध में जैन समाज के साथ सभी समाज, हिंदू संगठन एक मंच पर आ गए और विशाल मौन जुलूस निकाला गया.
इस मौन जुलूस में बीजेपी और कांग्रेस के भी लोग एक साथ शामिल रहे. सकल दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ कोटा के संयोजक राकेश जैन मडिया ने बताया कि इस घटना की जितनी निंदा कि जाए वह कम है.
उन्होंने ने कहा कि हत्यारों को कानून का कोई डर नहीं था. उन्हें हत्या के बाद उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों में टुकड़े करते हुए उन हिस्सो को बोरवेल में डाल दिया. इसलिए इस विभत्स्य कांड की सीबीआई जांच की जानी चाहिए.
सकल दिगम्बर जैन समाज महामंत्री विनोद जैन टोरडी ने बताया कि इस अवसर पर महिला पुरुष वर्ग सहित कई वरिष्ठ जन के साथ हजारों की संख्या में कोटा का जैन समाज और विभिन्न समाज के लोग भी इस मौन जुलूस में शामिल हुए. बीजेपी के जिलाध्यक्ष राम बाबू सोनी और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी भी एक साथ दिखाई दिए और इस घटना की निंदा की.
सर्व समाज ने अपने प्रतिष्ठान रखे बंद
विनोद जैन टोरडी ने बताया कि पूरे देश में इस तरह से रैली निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच होनी चाहिए और कठोर दंड जब तक नहीं मिलता तब तक विरोध जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि साधु की हत्या में कोई गिरोह शामिल है.
पहले उनका करंट दिया गया और जब आरोपियों का मन नहीं माना तो उन्हें जंगल में लेकर गए और वहां उनके टुकडे-टुकडे कर दिए. जैन समाज में इस घटना को लेकर तीखा आक्रोश है. गुरुवार (20 जुलाई) को पूरे जैन समाज के साथ अन्य संगठनों ने भी समर्थन दिया, जिसमें विश्व हिंदू परिषद, बीजेपी, कांग्रेस, बजरंग दल, व्यापार संघ सहित कई संगठन शामिल रहे और अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. साथ ही संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराया.
साधु संतों को मिले सुरक्षा
मुख्य संयोजक राकेश जैन मडिया ने बताया कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए और साधु संतों को विहार करते समय ठहरने की उत्तम व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सरकार द्वारा किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि जैन समाज एक अहिंसक समाज है, जिनके साथ की जा रही हिंसा बर्दाश्त के बाहर है.