Chambal Riverfront: चंबल रिवर फ्रंट पर बन रहा वर्ल्ड हेरिटेज घाट, यहां पर्यटकों को मिलेगा विश्व की 9 प्रसिद्ध इमारतों का नजारा
Rajasthan के कोटा में चंबल रिवर फ्रंट पर वर्ल्ड हेरिटेज घाट का निर्माण कराया जा रहा है. यहां पर्यटक विश्व की 9 प्रसिद्ध इमारत देख सकेंगे.
![Chambal Riverfront: चंबल रिवर फ्रंट पर बन रहा वर्ल्ड हेरिटेज घाट, यहां पर्यटकों को मिलेगा विश्व की 9 प्रसिद्ध इमारतों का नजारा Rajasthan Kota News World Heritage Ghat is being constructed On Chambal River Front ann Chambal Riverfront: चंबल रिवर फ्रंट पर बन रहा वर्ल्ड हेरिटेज घाट, यहां पर्यटकों को मिलेगा विश्व की 9 प्रसिद्ध इमारतों का नजारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/28/fa53259032a6d80028378fbb4f9fa5811659001061_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota News: शिक्षा नगरी कोटा में प्रसिद्ध चौराहे, सेवन वंडर और कई विश्व स्तरीय कलाकृतियां देखने को मिल रही है. ऐसे ही विश्व स्तरीय बनने वाले चंबल रिवर फ्रंट पर वर्ल्ड हेरिटेज घाट बनाए जा रहे हैं. जिनका निर्माण कार्य फिलहाल चल रहा है. इस रिवर फ्रंट पर पर्यटकों को वास्तुकला के एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिलेंगे. नगर विकास न्यास की ओर से चंबल नदी के दोनों किनारों पर 6 किलोमीटर के क्षेत्र में रिवरफ्रंट का निर्माण कार्य किया जा रहा है.
12 अलग-अलग घाटों का हो रहा निर्माण
कोटा बैराज से चंबल की रियासत कालीन पुलिया तक चल रहे काम में 12 अलग-अलग घाटों का निर्माण किया जा रहा है. इन सभी घाटों का अपना अलग ही महत्व होगा, पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ ही विश्व स्तरीय कलाकृतियों की लोगों को जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. जल्द ही सभी काम पूरे होने जा रहे हैं. उसके बाद कोटा पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होगा.
इन 9 प्रसिद्ध इमारतों का हो रहा निर्माण
चंबल रिवर फ्रंट पर बन रहे वर्ल्ड हेरिटेज घाट पर विश्व के अलग-अलग देशों की 9 प्रसिद्ध इमारतें और वास्तुकलाओं को बनाया जा रहा है. जिस तरह किशोर सागर तालाब के किनारे सेवन वंडर्स पार्क बनाया गया है, जहां पर देश दुनिया के सात अजूबे बनाए गए हैं, उसी तर्ज पर रिवर फ्रंट के वर्ल्ड हेरिटेज घाट पर वर्ल्ड की नौ प्रसिद्ध इमारतों की कलाकृति का निर्माण किया जा रहा है. करीब 240 मीटर क्षेत्र में एक के बाद एक कतार से यह वास्तु कलाएं बनाई जा रही है. जिसमें भारत की शान लाल किला, गोपुरम् टेंपल के अलावा चाइनीज पगोड़ा, हिस्ट्री पार्क, वेस्ट मिंस्टर, टेवी फाउंटेन, वारम टेंपल, मास्क्यू और लॉवरे म्यूजियम देखने को मिलेंगे.
कोटा के पर्यटन नगरी की और बढ़ते कदम
कोटा में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए कोटा में एक से बढ़कर एक कार्य चल रहे हैं. ऐसे में शिक्षा नगरी को पर्यटन नगरी के रूप में भी पहचान मिलने लगी है, उम्मीद जताई जा रही है कि यह सभी कार्य पूर्ण होने के बाद कोचिंग नगरी में आने वाले स्टूडेंट और उनके परिजन अब यहां घूमने के मकसद से भी रूक सकेंगे. कोटा अब पर्यटन नगरी की ओर अग्रसर हो रहा है. यहां पर चंबल गार्डन, गणेश उद्यान, ऑक्सीजोन, चम्बल रिवर फ्रंट, सेवन वंडर, चम्बल का सौंदय, कोटा के प्रमुख चौराहे सहित अनेक जगह घूमा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: देश में एमबीबीएस की 3495 सीटें बढ़ेंगी, सबसे ज्यादा राजस्थान में 700, देखें पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)