Kota Paper Fraud: राजस्थान (Rajasthan) कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की मुख्य परीक्षा (वीडीओ) में एक फर्जीवाड़ा सामने आया है. दरअसल कोटा (Kota) में एक परीक्षार्थी पकड़ा गया है जो किसी दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था. वहीं एसओजी से मिले इनपुट के बाद फ्लाइंग दस्ते ने सेंटर पर जांच की और जब परीक्षार्थी के पहचान संबंधी दस्तावेज चेक किए गए तो उसका राज खुल गया. फ्लाइंग दस्ते ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि फर्जीवाड़ा करने वाया ये मुन्नाभाई पेपर दे चुका था उस समय तक किसी को उसपर शक नहीं हुआ, लेकिन बाद में शक होने पर गहनता से जांच की गई तो उसकी पोल खुली.
ऑनलाइन एडिट कर बनाया आईडी कार्ड
एसपी अंकित जैन ने बताया कि दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घोड़ा बस्ती परीक्षा केंद्र पर फर्जी परीक्षार्थी के परीक्षा में बैठने की सूचना मिली थी. जिसके बाद उसे जांचकर पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि उसने ऑनलाइन एडिट करके आईडी कार्ड पर खुद का फोटो लगाया था. वहीं जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो अरुण कुमार मीणा पुत्र मक्खन लाल मीणा ग्राम हीरापुरा तहसील गंगापुर जिला सवाई माधोपुर की जगह परीक्षा देने आया था.
Udaipur News: उदयपुर में तीन 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार, डमी अभ्यर्थी बनने के लिए थे 10 लाख रुपये
असली अभ्यर्थी पुलिस पकड़ से दूर
वहीं चेकिंग में पकड़ा गया परीक्षार्थी अशोक कुमार बिश्नोई पुत्र चोखाराम बिश्नोई निवासी धोरीमन्ना जिला बाड़मेर का रहना वाला है. पकड़ा लिया. अंकित जैन ने बताया कि इस मामले में दोनों के बीच कनेक्शन या लेन देन को लेकर असली अभ्यर्थी से भी पूछताछ की जाएगी. फिलहाल असली अभ्यर्थी पुलिस पकड़ से दूर है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.