कोटा शहर पुलिस एक संस्था के साथ मिलकर बच्चों को साइबर अपराध की जानकारी दे रही है, उन्हें जागरुक कर रही है और मोबाइल चलाते समय किन चीजों से बचना है इन सभी की जानकारी दे रही है. कोटा शहर पुलिस द्वारा अब तक 20 स्कूलों के 5 हजार बच्चों को जागरुक किया गया है. स्कूलों में बच्चों को कार्याशाला और लाइव डेमों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है, उन्हें मोबाइल से होने वाले नुकसान से बचने के उपाए बताए जा रहे हैं.


फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर बालिकाएं क्या करें, जानिए 
जिला पुलिस कोटा शहर एवं लायंस क्लब कोटा नोर्थ चैरिटेबल सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आर्थिक एवं साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन पुलिस अधीक्षक कोटा शहर शरद चौधरी के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जा रहा है.


पुलिस साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप सिंह शेखावत, लायंस क्लब कोटा नोर्थ चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष वरुण रस्सेवट की उपस्थिति में हजारों बच्चों को जागरुक किया गया.


अध्यक्ष वरुण रस्सेवट ने बालिकाओं को माता-पिता को कहना मानने, सुरक्षित रहने, विद्यालय जीवन का मतलब अनुशासन में रहना है तथा शिक्षकों का जीवन में महत्व आदि के बारे में बताया तथा बालिकाओं को बताया कि फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर बालिकाएं जब अपना फोटो या वीडियो डालती हैं तो किस प्रकार उसका अपराधिक प्रवृत्ति के लोग गलत प्रयोग करते हैं कि जानकारी दी.


स्वयं को साइबर ठगी से कैंसे बचाएं 
साइबर एक्सपर्ट प्रताप सिंह शेखावत ने बालिकाओं को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी तथा स्वयं को साइबर क्राइम से किस प्रकार बचाया जावे तथा स्वयं को किस प्रकार बचाएं व यह ना सोचें कि अब क्या होगा.


तुरंत पुलिस से संपर्क करें व सुरक्षित रहें के बारे में जानकारी दी. बालिकाओं को साइबर क्राइम एक अपराध है तथा इससे किस प्रकार बचा जा सकता है तथा आनलाइन ठगी किस प्रकार होती है तथा अपना एटीएम पिन की जानकारी या ओटीपी की जानकारी कभी किसी से शेयर ना करें.


अनजान व्यक्तियों से सावधान रहने के बारे में भी जानकारी दी तथा अध्ययनरत बालिकाओं को आनलाइन ठगी, पोर्न वेबसाइट से किस प्रकार बचा जाए आदि की जानकारी दी. कार्यशाला के दौरान विद्यालय के बालिकाओं से साइबर क्राइम से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रश्नोत्तरी भी की गई तथा बालिकाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया.    


ये भी पढ़ें-


Udaipur Tourism: पर्यटकों के लिए लॉन्च हुई ई-साइकिल, गाइड का भी करेगी काम, जानिए और क्या है खासियत