Kota Crime News: कोटा के आरके पुरम थाना पुलिस ने शनिवार (30 सितंबर) को श्रीनाथपुरम स्टेडियम में कलश यात्रा के दौरान कैलाश श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र चोरी के मामले में दो आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनके पास से 10 मंगलसूत्र व चेन बरामद किए हैं.
शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि 30 सितंबर को अन्तर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के प्रारम्भ होना था. इसके के अवसर पर श्रीनाथपुरम स्टेडियम से प्रारम्भ होने वाली कलश यात्रा के दौरान 30 हजार के करीब महिलाओं की भीड़ के दौरान महिलाओं के गले से मंगलसूत्र व चैन तोड़ने की घटनाए हुई थी. जिसे गंभीरता से लिया और आरोपियों को गिरफ्तार किया.
एक महिला ने दी रिपोर्ट, 10 मंगलसूत्र व चेन बरामद
कोशल्या राठोर पत्नी कन्हैयालाल निवासी म.नं. 213 केशवपुरा सेक्टर 7 थाना महावीर नगर कोटा ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट कराई. रिपोर्ट में कहा गया कि कलश यात्रा के दौरान भीड में अज्ञात महिलाओं द्वारा मंगलसूत्र तोड़ लिया गया. जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. मामला बेहद ही गंभीर था और इतने बडे आयोजन में इस तरह की घटना से पुलिस भी हैरान थी. पुलिस ने तुरंत टीम बनाई और भीड़ में शामिल संदिग्ध लोगों के सम्बन्ध में सर्च अभियान चलाया गया. जिसके बाद आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया.
खाली पड़ी टापरियों में संदिग्ध महिला दिखाई दी
दो महिलाए संदिग्ध अवस्था गुर्जर चौक के पास खाली पड़ी टापरियों में दिखाई दी. जिनके पास जाकर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम विद्या बाई पती मनोज पाथरकर निवासी म.न.50/85 गांव शाहगंज खुशहाली का नगला थाना शाहगंज आगरा उत्तर प्रदेश बताई. इसके अलावा दूसरी महिला निशा राव पती विष्णुराव निवासी सितारा बस्ती पार्क के सामने आश्रम दिल्ली का बताया. संदिग्ध महिलाओं से गहनता पूर्वक मनोवैज्ञानिक रूप से पूछताछ करने पर घटना में छीना गया मंगलसूत्र कुल 22 ग्राम का सोने का बरामद हुआ. वहीं दूसरी महिला की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कुल 8 मंगलसूत्र व 1 सोने की चैन बरामद की गई. महिलाओं को नियमानुसार गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है.