Rajasthan News: दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर सबसे प्रमुख स्टेशनों में से एक कोटा (Kota) रेलवे स्टेशन का काम इन दिनों जोरों पर चल रहा है. कोटा रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है और उसी के मुताबिक यहां यात्रियों के लिए सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं. माना जा रहा है कि जिस तरह की व्यवस्थाएं एयरपोर्ट पर होती हैं, वैसी ही व्यवस्थाएं यहां देखने को मिलेंगी.
कोटा जन संपर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि कोटा रेलवे स्टेशन का विकास 207.63 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. कोटा स्टेशन के पुनर्विकास का काम 29 अप्रैल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है. यह स्टेशन नई दिल्ली-मुंबई लाइन पर स्थित एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा मुख्यालय और मंडल स्तरीय अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही है. स्टेशन डिजाइन के मानक तत्वों को ध्यान में रखते हुए कार्य तेजी से किया जा रहा है.
स्टेशन पर हो रहे हैं ये काम
कोटा रेलवे स्टेशन में 6,765 वर्ग मीटर के कुल क्षेत्रफल में फ्रंट साइड स्टेशन भवन का निर्माण, 2,680 वर्गमीटर के कुल क्षेत्रफल में रियर स्टेशन भवन का विस्तार और पुनर्विकास, 36 मीटर चौड़ा कॉनकोर्स, 2,600 वर्गमीटर में मौजूदा रेलवे संस्थान और सामुदायिक हॉल, 19,000 वर्ग मीटर में थ्रू रूफ, 8 लिफ्ट, 14 एस्केलेटर, 250 केडब्लूपी का सोलर प्लांट सहित कई काम होंगे.
स्टेशन पर ये काम हुआ पूरा
नया रेलवे संस्थान का खुदाई, पीसीसी का काम पूरा हो गया है. वहीं फुटिंग कास्टिंग और कॉलम की पहली लिफ्ट, टाई बीम के ऊपर कॉलम का काम और प्लिंथ बीम का काम तेजी से हो रहा है. नया सामुदायिक भवन प्लिंथ बीम तक का काम पूरा हो गया है. बिजली उपकेंद्र का प्लिंथ बीम तक का काम पूरा हो गया है. कॉलम का काम स्लैब स्तर और इलेक्ट्रिक ट्रेंच, फ्लोर स्लैब का काम पूरा हो गया है. रियर स्टेशन बिल्डिंग के फाउंडेशन राफ्ट का काम पूरा हो गया.