Rajasthan: रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व से आई गुड न्यूज! 3 शावकों के साथ दिखी बाघिन
Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve: राजस्थान के चौथे टाइगर रिजर्व और कोटा संभाग के दूसरे टाइगर रिजर्व के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. कोटा संभाग के बूंदी जिले में बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है,
![Rajasthan: रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व से आई गुड न्यूज! 3 शावकों के साथ दिखी बाघिन Rajasthan kota Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve tigress gave birth to three cubs seen ann Rajasthan: रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व से आई गुड न्यूज! 3 शावकों के साथ दिखी बाघिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/16/3e2a4fadd03e521ce0a5f2577dc2ab321689505421818694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के चौथे टाइगर रिजर्व और कोटा संभाग के दूसरे टाइगर रिजर्व के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. कोटा संभाग के बूंदी जिले में बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है, ये शावक अपनी मां के साथ जंगल में लगाए गए कैमरों में कैद हुए हैं. महज दो-तीन सेकेंड के वीडियो में यह बाघिन के साथ जंगल में विचरण करते दिखाई दिए हैं. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में विचरण कर रही बाघिन आरवीटीआर-2 ने पर्यावरण प्रेमियों और जिले वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. यह बाघिन अपने 3 शावकों के साथ नजर आई है.आईएएस अधिकारी शिखर अग्रवाल ने बाघिन का वीडियो और तस्वीरें ट्वीट की है.
रामगढ़-विषधारी टाइगर रिजर्व की बाघिन आरवीटीआर-2 ने 24 मई के आस-पास टाइगर (Tiger) रिजर्व में शावकों को जन्म देने का अनुमान लगाया जा रहा है. ये शावक एक माह से अधिक समय के हो गए हैं. बाघिन के यह शावक वर्तमान में बिल्कुल स्वस्थ हैं. बाघिन अभी बच्चों को अपने ठिकाने से बाहर नहीं लाई थी, इस कारण शावक कितने हैं, अभी इसका पता नहीं चल रहा था. लेकिन अब वीडियो सामने आने से इस बात की पुष्टि हुई कि बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है.
मुकुंदरा में कई टाइगर की चली गई जान
मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व 10 सालों में पिछड़ता चला जा रहा है. वर्ष 2013 में मुकुंदरा टाइगर (Mukundra Hills Tiger Reserve) रिजर्व अस्तित्व में आया था, लेकिन 10 सालों में भी पूरी तरह से स्थापित नहीं हो पाया. दूसरी तरफ 1 साल पहले ही टाइगर रिजर्व घोषित हुआ रामगढ़ विषधारी पूरी तरह से स्थापित होने की कगार पर है और मुकुंदरा हिल्स टाइगर से अच्छी स्थिति में भी है. वहां पर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से ज्यादा टाइगर की आबादी है, जंगल सफारी भी शुरू हो चुकी है. साथ ही मुकुंदरा से ज्यादा यहां पर बाघ-बाघिन की मांग नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) से की जा रही है.
रामगढ़ में है एक जोड़ा टाइगर
कुछ समय पहले से ही यहां खुशखबरी की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन कैमरों की नजरों में अभी तक भी शावक नहीं आए थे क्योंकि बाघिन ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर रही रख रखा था और उनके भोजन को ले जाते हुए वह दिखाई देती थी. रामगढ़ में रिजर्व बनने के कुछ महीनों में ही जोड़ा बना दिया गया था. जंगल सफारी भी मुकुंदरा में शुरू नहीं हो पाई है, जबकि रामगढ़ में सफारी भी शुरू हो गई है. मुकुंदरा में केवल एक मेल टाइगर वर्तमान में है, जबकि रामगढ़ में एक जोड़ा है, उससे यह खुशखबरी मिली है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: डीजीपी उमेश मिश्रा की अपराधियों को सख्त चेतावनी, कहा- 'या तो सुधर जाओ या फिर प्रदेश...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)