Kota News: कोटा में तीन दशक बाद एक बार फिर कोटावासियों के लिए हवाई यात्रा का सपना साकार होने वाला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कोटा में प्रस्तावित नवीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट (New Green Field Airport) के निर्माण से संबंधित कार्यों के लिए 75.80 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है. साथ ही नवीन ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट क्षेत्र में ईएचवी पावर लाइनों (EHV Power Lines) को शिफ्ट करवाने के लिए लगभग 40 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को भी स्वीकृति दी गई है. 


प्रस्ताव के अनुसार ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण से संबंधित कार्यों के लिए कुल 120.80 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 45 करोड़ रुपए नगर विकास न्यास कोटा के जरिये जबकि शेष 75.80 करोड़ रुपए राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे. साथ ही एयरपोर्ट क्षेत्र में आ रही ईएचवी पावर लाइनों को शिफ्ट करने का कार्य पावर ग्रिड कॉपोर्रेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से किया जाएगा. इस कार्य के लिए लगभग 40 करोड़ रुपए राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के आरओई से खर्च किए जाएंगे.


शैक्षणिक एवं औद्योगिक नगरी का अंतर्राज्यीय हवाई मार्गों से होगा संपर्क


मुख्यमंत्री के इस निर्णय से शैक्षणिक एवं औद्योगिक नगरी के रूप में कोटा का अंतर्राज्यीय हवाई मार्गों से संपर्क हो सकेगा. आपको बता दें कि कोटा में नए एयरपोर्ट का काम वन विभाग से संबंधित क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण अब तक शुरू नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के लिए दी गई जमीन का कुछ भाग रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में आ रहा है. इसलिए इस संबंध में पर्यावरण स्वीकृति लेनी जरुरी है. पिछले दिनों स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड की बैठक में यह मुद्दा सामने आया था, तब मुख्यमंत्री ने वन विभाग से संबंधित औपचारिकताएं जल्द पूरी करने के निर्देश दिए थे.


राजस्थान के एयरपोर्टों से यात्रियों और उड़ानों का ये है आंकड़ा


राजस्थान में वर्ष 2020-21 में जयपुर एयरपोर्ट पर 18 हजार 9 सौ 33 विमानों की आवाजाही हुई, इस दौरान 18 लाख 50 हजार 187 यात्रियों ने सफर किया. जबकी जैसलमेर एयरपोर्ट पर 908 उड़ानों में 44 हजार 121 यात्रियों ने सफर किया, वहीं बीकानेर एयरपोर्ट से 606 विमानों की आवाजाही हुई और 22 हजार 609 यात्रियों ने सफर किया. उदयपुर एयरपोर्ट पर 4 हजार 55 विमानों की आवाजाही हुई और 4 लाख 4 हजार 787 यात्रियों ने सफर किया. जोधपुर एयरपोर्ट पर 1878 विमानों की आवाजाही हुई और 2 लाख 81 हजार 8 सौ 56 यात्रियों ने सफर किया.


इसी तहर किशनगढ़ एयरपोर्ट पर 2012 उड़ानों का आगमन हुआ और 95 हजार 83 यात्रियों ने हवाई यात्रा की. कोटा एयरपोर्ट पर केवल 8 उडानों में 33 यात्री ही सफर कर पाए. कोटा में नियमित हवाई सेवा नहीं है, जिसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लम्बे अरसे से प्रयास कर रहे हैं. कई टीमे यहां का सर्वे करने आ चुकी हैं और हवाई सेवा शुरू करने का प्रयास कर रही हैं. ऐसे में एक बार फिर कोटा में हवाई सेवा शुरू होने का सपना साकार होने वाला है. 


यह भी पढ़ें:


Jan Aakrosh Yatra: सतीश पूनिया-अरूण सिंह ने संभाली कमान! गहलोत सरकार के साथ राहुल गांधी पर भी बोला हमला, जानें क्या कहा?