Rajasthan News: कोटा के विज्ञान नगर थाना पुलिस ने फायरिंग, चाकूबाजी और लूट की घटना के शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि थाना विज्ञान नगर पर दो जुलाई को फरियादी अफरीदी ने फायरिंग को लेकर मामला दर्ज कराया गया था.
पीड़ित के मुताबिक एक जुलाई को रात करीब 11:15 बजे हम घर के बाहर बैठे थे. तभी पुराने थाने की तरफ से तीन मोटरसाइकिलों पर लड़के आए जिन्होंने आते ही पूछा कि अयान का घर कहां है मैरे जबाव में नहीं पता बताने पर आरान और जुब्बी ने पिस्तौल निकाली और नूरा- फैजान ने मेरे और मेरे भाई पर चाकू से वार किया जिसके बाद हम घायल हो गए.
जो बचाने आया उस पर भी मारा था चाकू
पीड़ित ने बताया कि मेरे साथ बैठे सोयल सोयब और पड़ोसी शोएब अख्तर के साथ भागकर मोइन बचाने आया तो वहां पर ही दूसरा अन्य लड़का जो उनके साथ था उसने उसे रोक लिया और उस पर भी चाकू मार दिया. जुब्बी उर्फ जुबेर, जाहिद उर्फ नूरा, फैजान, तालिब कि मेरे दोस्त अयान से पहले की लड़ाई चल रही है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
Bundi News: जिले को साफ-सुथरा बनाने के लिए कलेक्टर की पहल, अब सफाई के बाद हर दिन तस्वीर भेजेंगे अधिकारी
शातिर अपराधी है, सभी के खिलाफ कोटा के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज हैं
उक्त प्रकरण में घटना से फरार चल रहे घटना के मुख्य आरोपी जुब्बी उर्फ जुबेर, जाहिद उर्फ नूरा, फैजान, तालिब की धरपकड़ के लिए थानाधिकारी विज्ञान नगर देवेश भारद्वाज के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. इस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए बारां, मध्य प्रदेश में संभावित स्थानों पर दबिश दी गई. जिसमें पुलिस टीम ने आरोपियों को धाकड़ खेड़ी से गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि आरोपी घटना के समय से ही फरार चल रहे थे. आरोपियों द्वारा घटना के समय इस्तेमाल की गई बाइक को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं.