Kota News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल, अब नई सुविधाओं से लैस होंगे कोटा के 32 गांवों के स्कूल
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में पीजीसीआईएल और स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों को आधुनिक बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है जिसमें ओम बिरला ने अहम भूमिका निभाई है.
![Kota News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल, अब नई सुविधाओं से लैस होंगे कोटा के 32 गांवों के स्कूल Rajasthan kota school in over 30 villages to get new facilities including class room play ground ann Kota News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल, अब नई सुविधाओं से लैस होंगे कोटा के 32 गांवों के स्कूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/419c718ad1cf6f1d641db5dac04d26981682411195045490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota News: कोटा (Kota) जिले के 32 गांवों के स्कूलों में कक्षा, खेल मैदान (Sports Ground) और सामुदायिक भवनों (Community Hall) का निर्माण कराया जाएगा. पावर ग्रिड कॉपोर्रेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Power Grid Corporation of India Limited) ने कॉपोर्रेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत इसके लिए वित्तीय सहायता दी है. दरअसल, ऐसा कॉपोर्रेशन और जिला प्रशासन के बीच साइन किए गए एक एमओयू के कारण हो रहा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) के प्रयासों से यह एमओयू (MoU) साइन हुआ है.
पावर ग्रिड कॉपोर्रेशन ऑफ इंडिया ने सीएसआर की राशि उपलब्ध कराने मंजूरी दी है. इसको लेकर जिला कलक्टर ओपी बुनकर और पावरग्रिड की ओर से महाप्रबन्धक जयपुर रमेश कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. समझौते के तहत लाडपुरा पंचायत समिति के कोलाना गांव में सामुदायिक भवन बनाया जाएगा. मांदलिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कक्षा और चारदीवारी का निर्माण होगा. रंगपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कक्षा बनाए जाएंगे इसके अलावा केवल नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कक्षा-कक्षों का निर्माण होगा. किशनपुरा तकिया गांव के सामुदायिक भवन में हॉल का निर्माण और अन्य विकास कार्य का निर्माण किया जाएगा.
इन गांवों में भी बनाया जाएंगे सामुदायिक भवन
धरनावद गांव में चारभुजा मंदिर के पास सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा. मण्डा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान को विकसित किया जाएगा और चारदीवारी बनाई जाएगी. लखारिया और मंडीनाथान, पीपल्दा और खेडली में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा सुकेत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान बनाया जाएगा जबकि बालूपा, बिनायिका, बरनाहाली और दोरानी गांव में भी सामुदायिक भवन बनाया जाएगा. बडौद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान के साथ चारदीवारी बनाई जाएगी. कोटड़ादीप सिंह गांव में मौजूद राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीन और कक्षा बनाई जाएगी. इनके अलावा कुछ अन्य गांवों में सामुदायिक भवन के अलावा कुछ अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)