Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) की कोचिंगों के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया. 20वें इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड (IJSO) में भारतीय टीम ने छह मेडल जीते हैं, जिसमें पांच गोल्ड और एक सिल्वर मेडल है. भारतीय टीम में ये सभी स्टूडेंट्स कोटा की कोचिंगों से हैं. बैंकॉक में हुए फाइनल में 54 देशों के 300 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि कोटा से पांच स्टूडेंट्स ने गोल्ड और एक स्टूडेंट ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. इनमें सोहम पेडणेकर, कनिष्क जैन, महरूफ खान, दिव्य अग्रवाल और रूद्र पेठानी ने गोल्ड मेडल जीता है. जबकि अर्चित भालोदिया ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. कनिष्क एक कोचिंग में वर्कशॉप के स्टूडेंट रहे हैं. जबकि अन्य सभी रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट्स हैं. इन स्टूडेंट्स ने बैंकॉक में 1 से 9 दिसंबर तक आयोजित हुए 20वें आईजेएसओ में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
पांच चरणों में होती है IJSO की परीक्षा
डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि आईजेएसओ की परीक्षा पांच चरणों में होती है. पहले चरण के बाद 72 स्टूडेंट्स का चयन दूसरे चरण आईएनजेएसओ के लिए होता है. दूसरे चरण के बाद पूरे देश से 36 स्टूडेंट्स का चयन तीसरे चरण ओसीएससी के लिए होता है, जिसमें 31 स्टूडेंट्स थे. ओसीएससी कैम्प के बाद टॉप छह स्टूडेंट्स का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ.
55 देशों के 322 स्टूडेंट्स शामिल
ओलम्पियाड में 55 देशों के 322 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. वहीं इनमें से कृष्णा शर्मा ने बहुविकल्पीय प्रश्नों के पेपर में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए. इसके साथ ही प्रायोगिक परीक्षा में भी बॉयलोजी में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. इस टीम का निर्देशन मुंबई के प्रो.विनायक कठारे, प्रो.चित्रा जोशी और एचबीसीएसई के विक्रांत घनेकर ने किया. स्टूडेंट्स की इस उपलब्धि पर होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन की ओर से भी बधाई दी गई है. वहीं इस सफलता के बाद स्टूडेंट्स भी जश्न का माहौल है.
ये भी पढ़ें: