Kota Suicide Case: शिक्षा की काशी कहे जाने वाले शिक्षा नगरी कोटा में इस बार फिर अपनी सफलता का ढंका बजाया है और कुल 10 शिफ्टों में हुई परीक्षा में 14 स्टूडेंट्स ने 100 NTA स्कोर प्राप्त किया है, वहीं दूसरी ओर सुसाइड को लेकर कोटा शहर की परेशानियां खत्म नहीं हो रही हैं. कहीं पढ़ाई का प्रेशर तो कहीं लव अफेयर के कारण छात्र सुसाइड कर रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला बुधवार (12 फरवरी) को सामने आया जब एक छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, प्राथमिक रूप से इसे एक्सीडेंट माना जा रहा था, वहीं सुसाइड से भी इंकार नहीं किया जा रहा था. परिजनों के आने के बाद उसके शव को तो परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही ले गए लेकिन इस मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
एक कॉल ने खोला राज!
कोटा में एक छात्र हिमांशु का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था, GRP पुलिस ने शव को परिजनों के कहने पर पोस्टमार्टम कराए बिना ही परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में परिजनों ने तो इसे एक्सीडेंट माना लेकिन एक कॉल ने इस मामले में नया मोड़ ला दिया. IIT में पढ़ रही 17 वर्षीय मृतक छात्र की प्रेमिका ने उसके दोस्तों को कथित तौर पर फोन कर चेतावनी दी थी कि हिमांशु कुछ आत्मघाती कदम उठा सकता है, लेकिन जब तक हिमांशु के दोस्त उसके दोस्त पर पहुंचे, वह आत्मघाती कदम उठा चुका था.
दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर मिला था शव
कोटा GRP के DSP शंकर लाल ने बताया कि कोटा के दिल्ली मुंबई ट्रैक पर छात्र का शव मिला था, उसकी पहचान करने पर पता चला की वह बक्सर बिहार निवासी है. वह कोटा में रहकर एक कोचिंग से NEET की तैयारी कर रहा था, वह एक साल से कोटा में रह रहा था.
पुलिस ने बताया कि उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला था, तलाशी ली गई तो एक मोबाइल मिला और वह भी स्विच-ऑफ था. मृतक छात्र के पास कोई प्लेटफार्म या कहीं जाने का टिकट नहीं था. मोबाइल को ही ऑन करके परिजनों को सूचना दी गई थी, उसके बाद परिजन कोटा पहुंचे, शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को अपने साथ बिहार ले गए. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और PG में रहने वाले उसके साथियों से बात कर रही है, फोन में कॉल और अन्य रिकॉर्ड की तलाश की जा रही है.
कोटा जिला प्रशासन इस बार आत्महत्याओं को रोकने और छात्रों को मोटिवेट करने के कारगर प्रयास कर रहा है, वहीं हॉस्टल ऐसोसिएशन और पुलिस भी सख्त रूख अपना रही है. लेकिन बावजूद इल सबके साल के शुरूआत में ही सुसाइड के आंकड़ों का बढ़ना चिंताजनक है.
ये भी पढ़ें - 'मुझे समस्या खड़ी हो सकती है', BJP से नोटिस मिलने के बीच किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों कही ये बात?