Kota University: अखिल भारतीय राष्ट्रीय अंतर क्षेत्रीय विश्वविद्यालयी फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता की मेजबानी कोटा विश्वविद्यालय को मिली है. आयोजन सचिव एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ विजय सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता अंटाघर सर्किल स्थित महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम नयापुरा में 18 जनवरी तक चलेगी. फुटबॉल प्रतियोगिता में पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण क्षेत्रों के विश्वविद्यालयों की शीर्ष 16 टीमें भाग लेंगी. देश के 9 राज्यों से 350 खिलाड़ी फुटबॉल में दम दिखाएंगे. 50 कोच मैनेजर टीम का मार्गदर्शन करेंगे.


कोटा विश्वविद्यालय को मिली प्रतियोगिता की मेजबानी


खेल मंडल अध्यक्ष डॉ एकता धारीवाल ने कोटा विश्वविद्यालय को मेजबानी मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल और तकनीकी सहायता के लिए भारतीय फुटबॉल संघ, राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन सहित लगभग 50 विशेषज्ञ भाग लेंगे. कुलसचिव डॉ आर के उपाध्याय ने बताया कि आजफुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आगाज किया जाएगा. उद्धाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव होंगे. प्रतियोगिता में फुटबॉल के रोजाना चार मैच खेले जायेंगे.


पहला मैच सुबह 08 बजे फिर 10 बजे, 12 बजे और 02 बजे मैच शुरू होंगे. प्रतियोगिता में कुल 24 लीग और 08 नॉक आउट मैच खेले जायेंगे. विजेता शीर्ष 08 टीमें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) में सीधे प्रवेश की पात्र होंगी और वरीयता के क्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान का निर्धारण होगा. चारों जोन की क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में शीर्ष 4 पर रही 9 राज्यों की टीमें भाग लेंगी.


गोवा और कन्नूर यूनिवर्सिटी के बीच हुआ फुटबॉल मैच


एडमास यूनिवर्सिटी कलकत्ता, गोवा विश्वविद्यालय गोवा, गुरुनानक देव युनिवर्सिटी अमृतसर, कन्नूर यूनिवर्सिटी कन्नूर, केरल यूनिवर्सिटी, एलएनआईपीई यूनिवर्सिटी ग्वालियर, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कोट्टायम, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, रांची विश्वविद्यालय झारखंड, संभलपुर विश्वविद्यालय उड़ीसा, संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय जालंधर,  कालीकट यूनिवर्सिटी केरल, उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर और कोटा विश्वविद्यालय की टीमें प्रतियोगिता में शीर्ष  8 पर स्थान प्राप्त करने के लिए हिस्सा लेंगी.


आयोजन सचिव डॉ विजय सिंह ने बताया कि मौसम को देखते हुए सभी मैच एक ही मैदान पर कराने का निर्णय लिया गया है. मौसम साफ रहने की वजह से शनिवार को दोपहर में एक मैच गोवा और कन्नूर यूनिवर्सिटी की टीमों के बीच खेला गया. गोवा विश्वविद्यालय की टीम 2-1 से विजय हुई. 


Rajasthan News: जंबूरी में लगी झांकियों में झलकी राज्यों की कला संस्कृति, स्टेडियम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें तस्वीरें