Rajasthan: कुलदीप जघीना हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार आरोपियों पर रखा 25 -25 हजार का इनाम, अब तक 11 गिरफ्तार
Rajasthan News: कुलदीप हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. चारों आरोपियों का नाम कुलदीप के परिजनों ने एफआईआर में दर्ज करवाया था.
Kuldeep Jaghina Murder Case: राजस्थान (Rajasthan) पुलिस ने कुलदीप जघीना (Kuldeep Jaghina) हत्याकांड के मामले में चार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. चारों आरोपियों का नाम कुलदीप के परिजनों ने एफआईआर में दर्ज करवाया था. अभी तक कुलदीप हत्याकांड में पुलिस 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. कुलदीप जघीना के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पुलिस से अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी.
पुलिस ने जिन चार आरोपियों पर इनाम घोषित किया है, उनके नाम कुलदीप के परिजनों ने एफआईआर में भी लिखवाए थे. पुलिस ने कुलदीप की हत्या में शामिल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब चार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि अरुण कुमार उर्फ फौजी, शेर सिंह उर्फ शेरा पहलवान कृष्णा हथैनी और सचिन लुलहारा पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
12 जुलाई को की गई थी कुलदीप जघीना की हत्या
गौरतलब है की 12 जुलाई को कुलदीप जघीना को पुलिस की कस्टडी में जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट में पेशी पर राजस्थान रोडवेज बस में ले जाया जा रहा था, उसी दौरान हलैना थाना क्षेत्र के आमोली टोल प्लाजा पर बस में अंधाधुंध फायरिंग कर कुलदीप की हत्या कर दी गई थी और उसके साथी विजयपाल को घायल कर दिया था. उसके बाद पुलिस ने इस मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा ने बताया है की कुलदीप जघीना हत्याकांड के फरार तार आरोपियों अरुण कुमार उर्फ फौजी , कृष्णा हथैनी , शेर सिंह उर्फ़ शेरा पहलवान और सचिन लुलहारा पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 - 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है. जल्दी इनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.