Rajasthan: कुलदीप जघीना हत्याकांड के 50 हजार के इनामी बदमाश सहित दो को पुलिस ने दबोचा, कुल 11 आरोपी गिरफ्तार
Rajasthan News: कुलदीप हत्याकांड में शामिल 50 हजार का इनामी आरोपी रोबिन उर्फ़ रॉबिन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अभी तक कुलदीप हत्याकांड में कुल 11 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं.
Kuldeep Murder Case: राजस्थान के भरतपुर जिले में 12 जुलाई को अमोली टोल प्लाजा पर हुए कुलदीप हत्याकांड में शामिल 50 हजार के इनामी बदमाश व शूटर रोबिन उर्फ़ रॉबिन सहित दो आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब कुल 11 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं.
विगत 12 जुलाई को पुलिस हार्डकोर अपराधी कुलदीप जघीना और उसके साथी विजयपाल को जयपुर से भरतपुर की कोर्ट में पेशी पर लेकर आ रही थी की अचानक पुलिस सुरक्षा के बीच राजस्थान रोडवेज की बस में हथियारों से लैस बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर कुलदीप सिंह जघीना की हत्या कर फरार हो गए थे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था और उसके दो दिन बाद दो आरोपियों को आगरा से पुलिस गिरफ्तार कर ले आई थी.
तीन आरोपी पहले कर चुके थे आत्मसमर्पण
पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंह द्वारा फरार 4 आरोपियों पर 50 - 50 हजार का इनाम घोषित किया था. आईजी द्वारा इनाम घोषित होने और पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण विगत दिन 50 - 50 हजार के इनामी तीन मुख्य आरोपियों लोकेन्द्र सिंह,पंकज सिंह और देवेंद्र सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया था.
50 हजार का इनामी को मध्यप्रदेश से दबोचा
तीन इनामी आरोपियों द्वारा सरेंडर करने के बाद पुलिस को साइबर एवं तकनीकी असूचना के आधार पर 50 हजार के इनामी बदमाश व शूटर रोबिन उर्फ़ रॉबिन की लोकेशन मध्यप्रदेश के शांजापुर में होने का पता चला जिस पर पुलिस की टीम को भेजा गया. पुलिस को शांजापुर से मंडी की तरफ जाते हुए एक संदिग्ध दिखाई दिया जो पुलिस को देखते ही भागने लगा पुलिस टीम ने घेराबंदी कर इनामी बदमाश को दबोच लिया.
धक्का देकर भागने लगा रॉबिन
पुलिस बदमाश रॉबिन को लेकर धौलपुर - रूपबास होते हुए भरतपुर आ रही थी की रास्ते में रोबिन द्वारा पेशाब करने की कहकर गाड़ी को रुकवाया और पेशाब करने के बाद पुलिसकर्मी ब्रजबिहारी को धक्का देकर भागने लगा. पुलिस रोबिन का पीछा कर रही थी उसी दौरान रोबिन पत्थर से टकराकर गिर पड़ा और उसके पैर में फ्रेक्चर हो गया. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था अब उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने रोबिन को गिरफ्तार कर लिया है.
बदमाशों के साथ मिलकर रेकी करने वाले को भी दबोचा
कुलदीप हत्याकांड से पहले बदमाशों के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर रेकी करने और वारदात को अंजाम देने के षड्यंत्र करने में शामिल बदमाश भूपन पुत्र नत्थी जाति लोधा निवासी जघीना थाना उद्योग नगर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो धारा 120 बी का मुल्जिम माना जा रहा है.
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का
भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि कुलदीप हत्याकांड में शामिल 50 हजार का इनामी आरोपी रोबिन उर्फ़ रॉबिन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अभी तक कुलदीप हत्याकांड मे कुल 11 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं. अभी और भी आरोपी कि गिरफ्तारियां होनी बाकी हैं. रोबिन शूटर कुलदीप की हत्या के बाद तुरंत आगरा पंहुचा. वहां से रोबिन ट्रेन से मध्य प्रदेश पहुंचा. मध्य प्रदेश में यह अपने रिश्तेदारों के यहां फरारी काट रहा था. पुलिस ने हत्याकांड के तुरंत बाद में जो चार आरोपी गिरफ्तार किया था उनसे हथियार सहित मिर्ची पाउडर भी बरामद किया गया था.
पुलिस कर रही है हथियार बरामदगी की कोशिश
घटना के उपयोग में ली गई एक क्रेटा कार और बलेनो कार बरामद की गई थी. इसके अलावा एक बाइक को बरामद किया गया था. अब कल सरेंडर करने वाले आरोपी और आज हुए गिरफ्तार आरोपियों से हथियार की बरामदगी की कोशिश की जा रही है. अनुसंधान किया जा रहा है कि जो भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस हत्याकांड में शामिल था उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, जमकर हुआ हंगामा, प्रशासन के आश्वासन के बाद किया गया अंतिम संस्कार