Rajasthan Lady Don Anuradha: दिनदहाड़े पंजाब (Punjab) में गोलियों से भूनकर मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या की गई. इसकी जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर गोल्डी बरार (Goldy Brar) लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का साथी है. इस गैंग का राजस्थान से भी कनेक्शन (Rajasthan) है. कनाडा में बैठा गैंगस्टर बरार राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा (Anuradha) का क्राइम पार्टनर रह चुका है. ये वही गोल्डी बरार है, जो कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस से जुड़ा है. क्राइम की दुनिया के गैंगस्टर की स्लीपर सेल देश ही नहीं विदेश में भी मौजूद हैं, कब कैसे किस पर हमला करना है, रंगदारी वसूलनी है, जैसे ही सिग्नल मिलता है तो स्लीपर सेल एक्टिव होकर उस काम पर लग जाते हैं.


आनंदपाल की गर्लफ्रेंड थी लेडी डॉन अनुराधा
लेडी डॉन अनुराधा राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड थी. जून 2017 में आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद अनुराधा लॉरेंस की गैंग में शामिल हो गई थी. इसके बाद से वो गैंगस्टर काला जठेड़ी के साथ मिलकर गैंग को ऑपरेट करने लगी थी. अनुराधा ने लॉरेंस की मदद से गोल्डी के साथ इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट बना लिया था. अनुराधा ने अपने नए पति गैंगस्टर काला जठेड़ी के साथ पार्टनरशिप में अपने 20 विरोधियों का सफाया भी कर दिया था. इस बात का खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया था, जब अनुराधा और काला जठेड़ी को 31 जुलाई 2021 को पकड़ा गया था.


अनुराधा और काला जठेड़ी से पूछताछ में सामने आई ये बात 
दिल्ली पुलिस ने जब अनुराधा और काला जठेड़ी से पूछताछ की तो गोल्डी बरार का नाम सामने आया था. पूछताछ में बताया था कि वो इंटरनेशनल गिरोह चला रहे थे. इस गिरोह में कुख्यात बदमाश वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा, निवासी करनाल (हरियाणा) थाईलैंड से, सतेंद्रजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार निवासी मुक्तसर पंजाब, कनाडा से और मोंटी निवासी पंजाब, यूके से गैंग को ऑपरेट कर रहे थे. गैंगस्टर लॉरेंस और सूबे गुर्जर भी इनकी इंटरनेशनल गैंग की मदद कर रहे थे. 


इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेंट
लेडी डॉन अनुराधा की अगुआई में काला जठेड़ी, कनाडा में बैठा गोल्डी बरार, थाईलैंड में बैठा वीरेंद्र प्रताप और पंजाब का मोंटी दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में अंडर वर्ल्ड जैसी दुनिया बनाना चाह रहे थे. अनुराधा के कहने पर इन सब ने मिलकर महज 2 साल में ही अपने विरोधियों का सफाया कर दिया था. ये इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेंट हाई-प्रोफाइल वसूली, अंतरराज्यीय शराब तस्करी, अवैध हथियारों की तस्करी और जमीन हथियाने के कामों में एक्टिव थी.


कौन है लेडी डॉन अनुराधा
सीकर की रहने वाली अनुराधा के घर का नाम मिंटू है. बचपन में ही मां के गुजरने के बाद मिंटू (अनुराधा) के सिर पर सिर्फ पिता का ही साया बचा था. आर्थिक हालत कमजोर होने के चलते पिता कमाने के लिए बाहर चले गए. अनुराधा पढ़ाई में तेज थी, उसने BCA जैसी प्रोफेशनल डिग्री ली थी. नॉर्मल जॉब उसका एंबिशन नहीं था. शादी के बाद अनुराधा और उसके पति फैलिक्स दीपक मिन्ज ने सीकर में शेयर ट्रेडिंग का काम शुरू किया था. दोनों ने मिलकर लोगों के लाखों रुपए ट्रेडिंग में लगवा दिए. अचानक उनका धंधा चौपट हुआ और वो करोड़ों के कर्ज में डूब गए. कर्ज खत्म करने के लिए अनुराधा ने जुर्म का रास्ता चुना. उसने अपने पति को भी छोड़ दिया. राजस्थान में लेडी डॉन अनुराधा के खिलाफ हत्या और अपहरण के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इसमें लूट, किडनैपिंग, रंगदारी मांगने समेत कई गंभीर अपराध भी हैं. पुलिस के अनुसार इनमें सबसे अधिक मामले अपहरण के हैं. 


ये भी पढ़ें:


Bharatpur: रेप के दोषी को Pocso Court ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, घटना के बाद पीड़िता ने कर ली थी आत्महत्या


Rajasthan: कैपिसिटी बिल्डिंग कार्याशाला Ajmer में आयोजित, पुलिस अधिकारी ले रहे विशेष प्रशिक्षण