Protest In Ajmer: अजमेर में आरपीएससी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. पुलिस ने युवाओं को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव से बदसलूकी भी की. इसके बाद उपेन और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया. बेरोजगार युवा राजस्थान में पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने और स्कूल लेक्चरर एग्जाम का रिजल्ट जारी करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे.


युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप
प्रदर्शन से पहले उपेन यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पेपर लीक में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. युवाओं को जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उनकी मांग है कि सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और पेपर लीक के सरगनाओं का खुलासा कर जांच सीबीआई को सौंपी जाए. 


 






अक्टूबर महीने में आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द जारी किया जाए. कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के नियम संशोधन की फाइल जल्द से जल्द विभाग को अनुमोदन करके भिजवाएं. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने युवाओं के साथ न्याय नहीं किया तो आगामी चुनाव में युवा वोट से चोट करेंगे. सरकार का भविष्य युवाओं के हाथ में है.


'उपेन यादव को रिहा करो'
अजमेर में उपेन की गिरफ्तारी के बाद देशभर से बेरोजगार युवाओं ने नाराजगी जताई है. युवाओं ने सोशल मीडिया पर #उपेन_यादव_को_रिहा_करो कैंपन शुरू किया. युवा सोशल मीडिया पर सरकार से सवाल कर रहे हैं कि आखिर बार-बार उपेन को गिरफ्तार क्यों किया जाता है? क्यों सरकार युवाओं की मांगों को अनसुना कर रही है? युवाओं को रोजगार देने की बजाय क्यों लाठियां मार रहे हैं? जितना बल प्रयोग पुलिस बेरोजगार युवाओं पर करती है उतना बल प्रयोग पेपर माफियाओं के खिलाफ क्यों नहीं किया जाता? आखिर कब तक सरकार बेरोजगार युवाओं पर अत्याचार करती रहेगी?


ये भी पढ़ें


Rajasthan Murder Case: फेसबुक पर मैसेज करके कबूली हत्या की बात, इस हिस्ट्रीशीटर ने किया बजरंगदल कार्यकर्ता का मर्डर