Lawrence Bishnoi: राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले दिनों 5 दिसंबर को करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई थी और अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई ने जोधपुर के एक सोना चांदी व्यापारी को धमकी दी है. व्यापारी को व्हाट्सएप कॉल के जरिए 5 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. ज्वेलर्स ने पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस की तरफ से इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
जोधपुर के सुदर्शन ज्वेलर्स के मलिक ओमप्रकाश सोनी को मंगलवार की शाम 4:30 बजे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की डीपी लगे अंतर्राष्ट्रीय फोन नंबर से एक व्हाट्सएप कॉल आया और फोन उठाते ही सोना व्यपारी को धमकाना शुरू कर दिया. उसने कहा कि 5 लाख रुपए 24 घंटे में हमें दो नहीं तो हम तुम्हारा भी हाल जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के जैसा करेंगे. सोना चांदी के व्यापारी ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 4 से 5 बार फोन आया और फोन करने वाला अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई बता रहा था.
सोना व्यपारी से 5 लाख का मांगा
उसने कहा कि 24 घंटे में 5 लाख का इंतजाम करके बताओं. हमने जो जगह बताया है वहां पहुंचा देना नहीं तो तुम्हारी हालत भी जयपुर में जिस तरह से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की थी वैसे ही करेंगे. व्यपारी ने कहा कि मैंने इसकी धमकी के मामले की पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. सोना चांदी के व्यापारी ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि हमें डर लग रहा है. क्योंकि यह आदतन अपराधी है. किसी भी तरह की कोई भी हरकत कर सकते हैं. मुझे सुरक्षा दिलाई जाए.
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के सदर बाजार पुलिस थाना अधिकारी कैलाश पारीक ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हमने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हमारी साइबर टीम भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.