Bikaner Crime News: राजस्थान (Rajasthan) में लगातार गैंगस्टर और अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अब जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदरा ने बीकानेर (Bikaner) शहर के एक बड़े ज्वेलर से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी हैं. इतना ही नहीं ज्वेलर को रुपये नहीं देने पर गोली मारने की भी धमकी दी गई है. 


इस धमकी के बाद ज्वेलर ने बीकानेर के नया शहर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. साथ ही पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है.दरअसल, ज्वेलर के ज्वेलरी शोरूम पर मंगलवार को एक फोन आया. फोन पर बदमाश ने कहा कि वो शोरूम के मालिक की पहचान वाला है. उसने वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों से शोरूम के मालिक का व्हाट्सएप नंबर मांगा. इस पर शोरूम में काम कर रहे कर्मचारियों ने मालिक का नंबर उसे दे दिया. 


 ज्वेलर ने पुलिस में की शिकायत
इसके बाद ज्वेलरी शोरूम के मालिक को मंगलवार को ही दोपहर दो बजे व्हाट्सएप कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया और उनसे पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. इस पर ज्वेलर ने कहा कि उसके पास इतने रुपये नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर बैंक का 20 करोड़ का कर्ज है. इतना कहते ही गोदारा ने कहा कि अगर बुधवार शाम तक पैसे नहीं दिए, तो तुझे तो गोली मार देंगे. इसके बाद तुमको बैंक का कर्ज भी नहीं चुकाना पड़ेगा. इतना ही नहीं उसने कहा कि  चाहे तो इस बातचीत की रिकॉर्डिंग कर पुलिस में एफआईआर दर्ज करा देना. वहीं ज्वेलर ने बताया कि उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है. 


पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि खुद को रोहित गोदारा बताने वाले एक युवक ने उनको व्हाट्सएप कॉल किया. उस युवक ने उनसे पांच करोड़ मांगे और कहा कि बीकानेर में उसके दो हजार लोग हैं. कभी कोई दिक्कत हुई, तो यह लोग उनकी मदद करेंगे. साथ ही रुपये नहीं देने पर गोली मारने की धमकी भी दी. वहीं इस पूरे मामले में बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि ज्वेलर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस मामले में अभी छानबीन जारी है.


राजू ठेहट की हत्या में भी आया था नाम
उन्होंने बताया कि रोहित गोदारा के अधिकांश गुर्गे पुलिस के रेडार पर हैं. इतना ही नहीं रोहित गोदारा के कई अन्य साथियों को गिरफ्तार कर के जेल के अंदर डाला भी गया है. साथ ही रोहित गोदारा के नाम पर रेड कॉरर नोटिस जारी किया गया है. गौरतलब है कि, राजू राजू ठेहट की हत्या के मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम सामने आया था. उसके नाम से एक फेसबुक पोस्ट भी की गई थी. इस पोस्ट में राजू राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी. 


बता दें बीकानेर पुलिस पिछले दिनों के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि रोहित गोदारा फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है.


Rajasthan Politics: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का दो दिन का उदयपुर दौरा आज से, केवल इस कार्यक्रम में होंगे शामिल