Udaipur में आमने-सामने आ गए पुलिस और वकील, प्रेम-प्रसंग से जुड़े मामले में जमकर हुआ हंगामा
Udaipur News: उदयपुर में अपहरण के एक मामले में 3 वकीलों (Lawyers) को आरोपी बनाए जाने पर बार एसोशिएशन ने जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन उग्र होने पर पुलिस और वकील आमने-सामने आ गए.
Lawyers Protest in Udaipur: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में 2 दिन पहले नर्सिंग छात्र के प्रेम-प्रसंग मामले को लेकर हुए अपहरण विवाद ने बुधवार को तूल पकड़ लिया. अपहरण मामले में 3 वकीलों (Lawyers) को आरोपी बनाए जाने पर बार एसोशिएशन ने जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन उग्र होने पर पुलिस (Police) और वकील आमने-सामने आ गए, इस बीच खींचतान में कलेक्ट्रेट का छोटा मुख्य द्वार टूट गया. बाद में मामला शांत होने पर अधिवक्ताओं ने एएसपी सिटी अशोक मीणा (Ashok Meena) को ज्ञापन देकर अधिवक्ताओं का नाम आरोपियों में से हटाने की मांग की. बार एसोशिएशन अध्यक्ष गिरजा शंकर मेहता (Girja Shankar Mehta) ने बताया कि जो भी छात्र के साथ घटना हुई है उसमें पुलिस जबरन वकीलों पर कार्रवाई कर रही है जो गलत है. इसी को लेकर प्रदर्शन किया गया है. साथ ही एएसपी को ज्ञापन देकर इस प्रकार की कार्रवाई नहीं करने की मांग की गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो
पुलिस के अनुसार सागर नर्सिंग कॉलेज के छात्र करण ने रिपोर्ट दी थी कि वो अपने साथी अंबाराम के साथ क्षेत्र में ही ओम शाही कैफे पर चाय नाश्ता करने गया था. उनके साथ कॉलेज की छात्राएं भी थी. चारों अंदर बैठे थे तभी एक कार में 5-6 युवक आए और रेस्टोरेंट में घुसकर करण से मारपीट कर उसे कार में बैठाकर कर ले गए. युवतियों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. सूचना मिलने पर थाना अधिकारी रामसुमेर मीणा ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी करवाई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
13 युवकों को आरोपी बनाया है जिसमें 3 वकील हैं
2 घंटे बाद करण खुद एएसपी अशोक कुमार मीणा के पास पहुंचा और लिखित में दिया कि आपसी मामूली विवाद था और अब वो कोई कार्रवाई नहीं चाहता है. फिर भी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की इस दौरान थाना अधिकारी मीणा ने करण से पूछताछ की तो वो घबराया हुआ लगा. उसके दोनों हाथ भी दर्द कर रहे थे. इस पर पुलिस करण को अस्पताल ले गई. जांच में करण के दोनों हाथ टूटे हुए मिले. इस पर प्लास्टर बंधवाया और उसको विश्वास में लेकर पूछताछ की तो उसने सारा घटनाक्रम बता दिया. घटनाक्रम के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए 13 युवकों को आरोपी बनाया है जिसमें 3 वकील हैं. वहीं, बाद में मामला प्रेम-प्रसंग का होना सामने आया है. हालांकि पुलिस ने अभी साफ नहीं किया है कि जिन्हें आरोपी बनाया उनका क्या रोल है.
ये भी पढ़ें: