Rajasthan News: राजस्थान में कानून व्यवस्था पर सियासत गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ आमने-सामने हैं. जहां जूली कानून व्यवस्था फेल बता रहे हैं तो वहीं राठौड़ पुरानी बातें याद दिला रहे हैं. दरअसल कल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को एक व्यक्ति ने फ़ोन पर जान से मारने की धमकी दी थी जिसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. मगर विपक्ष अब उस बात को लेकर हमलावर है. वहीं सत्ता पक्ष भी पलटवार कर रहा है.
राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने क्या कहा?
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में नहीं रहती है तो कुर्सी की बैचेनी उन्हें रात को सोने नहीं देती. इसलिए नेता प्रतिपक्ष सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को धमकी देने वाले व्यक्ति को हमारी सरकार की तत्परता से तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पर उस पार्टी का नेता आरोप लगा रहा है जिसकी सरकार के समय एक बालिका को भट्टी में डालकर जलाया गया. जिस पार्टी के शासन में एक महिला विधायक ने कहा था कि मेरी सुरक्षा की भी गारंटी नहीं है तथा जिस पार्टी के शासन में भंवरी देवी कांड तथा आए दिन डकैती, पैसे की वसूली एवं दिन दहाड़े हत्याएं होती थी तथा प्रदेश में गुंडाराज था.
पार्टी अध्यक्ष भी सुरक्षित नहीं
राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि केन्द्र व राज्य में भाजपा का राज है और संसद के शीतकालीन सत्र के चलते दिल्ली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी मिली है. जो कि बहुत गंभीर और चिंताजनक विषय है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में आम आदमी की सुरक्षा पर एक गंभीर प्रश्न खड़ा हो गया है.
टीकाराम जूली ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि सत्तारूढ़ पार्टी अध्यक्ष को अपनी सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग करनी पड़ रही है. जबकि यह राजस्थान सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है लेकिन मुख्यमंत्री को तो राजस्थान का उदय करने की चिंता है. प्रदेश की कानून व्यवस्था की कोई परवाह नहीं है. अब तो इनके पार्टी प्रमुख तक सुरक्षित नहीं है.
यह भी पढे़ें: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी, अनजान नंबर से आया फोन