Heeraben Modi Death: पीएम नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर राजस्थान के इन नेताओं ने जताया शोक, जानें- किसने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज सुबह निधन हो गया. इसको लेकर राजनेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. आइए जानते हैं राजस्थान के नेताओं ने क्या कुछ कहा है.
Rajasthan Leader Reaction On Heeraben Modi Death: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का आज 30 दिसंबर की सुबह निधन हो गया है. मंगलवार को उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर अहमदाबाद के यूएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था. जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उनका निधन हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई नेताओं ने शोक जताया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माताजी श्रीमती हीराबेन जी के निधन का समाचार दुखद है. इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना है."
पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने कहा कि "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माताश्री श्रीमती हीराबेन का निधन अत्यंत दुःखद है. एक संतान के लिए इस से बड़ा आघात दूसरा नहीं हो सकता. दुःख की इस घड़ी में मोदीजी हम सब आपके साथ हैं. परम पिता परमेश्वर दिवंगत की पुण्य आत्मा को परम शांति और प्रधानमंत्री जी सहित सभी शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें."
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कहा कि "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माताजी आदरणीय हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. मां ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है. हीराबा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है. दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री जी व परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं."
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने कहा कि "मां शब्द में ही जैसे सृष्टि समायी है, वो दैविक शक्ति स्वरूपा होती हैं, भारतीय जनता पार्टी राजस्थान परिवार और प्रदेश की जनता की तरफ से मां को भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि."
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने कहा कि "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पूज्यनीय माताजी श्रीमती हीराबेन के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है कि श्रद्धेय माताजी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी, परिजनों व शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें."
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि "सादगी की प्रतिमूर्ति मां हीरा बा को हम सब भारतीयों का नमन है. नमन है उस जननी को जो सभी जननियों के लिए एक प्रेरणा है. उस निष्काम कर्मयोगी मां के चरणों में शत शत नमन."
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने कहा कि "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माताजी हीराबेन के निधन का समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. परिवार को एकसूत्र में बांधे रखने वाली एक मां का परिवार में सर्वोच्च स्थान होता है जिनके निधन से उत्पन्न रिक्तता को भर पाना असंभव है."
ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रुक्क्षमणी (Rukshmani Kumari) ने कहा कि "मां से बड़ा कोई शब्द नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन बेहद दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान प्रदान करें."
ये भी पढ़ें