राजस्थान विधानसभा में पिछले कई दिनों से घमासान जारी है. कई बार सदन का वॉक आउट हुआ तो कई बार विपक्ष ने हंगामेदार प्रदर्शन किया. लेकिन आज विधानसभा के सदन में अचानक एक रोचक नजारा देखने को मिला. आज सदन में मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बयान देते हुए ऐसा कुछ कहा जिसके बाद सदन में हंसी और ठहाके गूंजने लगे और सदन का माहौल ही खुशनुमा हो गया. सबके चेहरे पर मुस्कान के साथ ठहाकों की लहर दौड़ने लगी.


आज विधानसभा में कुम्हेर क्षेत्र से विधायक विश्वेंद्र सिंह ने राणा प्रताप से संबंधित स्थलों के विकास के सवाल पर कहा कि मैं 1 वर्ष की छुट्टी पर गया था. इस पर सदन में ठहाके की गूंज में सदन का माहौल हल्का फुल्का हो गया. दरअसल, आज विधानसभा में डीग-कुम्हेर क्षेत्र से विधायक विश्वेंद्र सिंह ने राणा प्रताप से संबंधित स्थलों के विकास के सवाल पर कहा कि मैं एक वर्ष की छुट्टी पर गया था. इस पर सदन में ठहाका गूंज उठा.


राजस्थान सरकार ने लोगों को दी राहत, एकमुश्त बकाया राशि जमा कराने पर पेयजल उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी छूट


जानें मंत्री ने क्यों दिया ये बयान?


धर्म नारायण जोशी के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की पूरक प्रश्न पूछते हुए कहा कि 5 साल में कामकाज और खर्च का ब्यौरा आपने परिशिष्ट में दिया है. इसमें 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में खर्च का कॉलम खाली है इससे आपको विभाग की कार्यशैली समझ आ गई होगी जवाब देते हुए मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि हम काम में लगातार गति ला रहे हैं. मैं एक वर्ष की छुट्टी पर गया था. इस पर सदन में सभी विधायक हंस दिए. विश्वेंद्र ने आगे कहा कि विभाग का प्रभार सीएम के पास था. अब वापस आया हूं तो आपके आदेश की पालना होगी.


डीग कुम्हेर क्षेत्र के विधायक विश्वेंद्र सिंह सचिन पायलट के कट्टर समर्थक माने जाते हैं इससे पहले भी विश्वेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए पिछले वर्ष सचिन पायलट अशोक गहलोत के बीच खेमे बंदी के दौरान विश्वेंद्र सिंह सचिन पायलट के साथ हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा सचिन पायलट के खेमे के सभी पद वह नियुक्तियों को रद्द करते हुए नए लोगों को मौका दिया था. 1 साल बाद अब एक बार फिर विश्वेंद्र सिंह को मंत्री बनाया गया है. इस बात को लेकर सदन में अपना पक्ष रखते हुए कहीं ना कहीं इस दर्द को मजाकिया मूड में पेश किया गया है जिस पर सदन का माहौल हल्का-फुल्का हो गया और घाव भी पुनः ताजा हो गए.


राजस्थान विधानसभा में आज पत्रादि, वार्षिक प्रतिवेदन और लेखे सदन की मेज पर रखे जाएंगे. गुरुवार को हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. इसलिए आज की कार्यसूची में लंबित कार्य रखे गए हैं. मंत्री शांति धारीवाल 5 प्रतिवेदन और लेखे सदन की मेज पर रखेंगे. वहीं, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम का 63वां प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखेंगे.


इसे भी पढ़ें:


Election Result 2022: चार राज्यों में BJP की जीत पर वसुंधरा राजे ने जताई खुशी, राजस्थान को लेकर किया बड़ा दावा