Rajasthan Jodhpur Market Lemon Price: देशभर में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. साथ ही चैत्र नवरात्रि और रमजान का महीना भी शुरू हो चुका है. भीषण गर्मी के इस मौसम में नींबू (Lemon) के महत्व से भला कौन परिचित नहीं है. नींबू के रस की शिकंजी पीने से राहत मिलती है साथ ही गला भी कम सूखता है. लेकिन ये बात आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इन दिनों बाजार में नींबू की कमी देखने को मिल रही है और इसकी कीमत बादाम (Almonds) से भी महंगी हो गई है. जोधपुर (Jodhpur) के बाजारों में नींबू ₹360 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.
बढ़ रही है मांग
ग्रीन एक्सप्रेस फल फ्रूट के शोरूम मालिक तरुण टांक ने बताया कि गर्मी के चलते नींबू की मांग बाजार में बढ़ रही है. नवरात्रि और रमजान के महीने की वजह से इसकी मांग में और तेजी आई है. वहीं, पीछे से नींबू कम आ रहा है और महंगा भी है. नींबू के महंगे होने के पीछे पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतें हैं. अन्य जगह से नींबू इन दिनों बाजारों में आया करता था वो भी कम आ रहा है, मांग लगातार बढ़ रही है. बढ़ती मांग के चलते जिसके नींबू बाजार में ₹360 किलो में बेचा जा रहा है. माना जा रहा है कि ये बादाम से भी महंगा हो चुका है. शिकंजी पीना अब सपना हो गया है.
फीका हुआ शिकंजी का स्वाद
कुछ ड्रिंक्स ऐसी हैं, जो ज्यादातर गर्मियों में ही पी जाती है क्योंकि ये गर्मियों में होने वाली समस्याओं को खत्म करने में मदद करती हैं. शिकंजी भी ऐसी ही ड्रिंक है, जिसका इस्तेमाल गर्मियों में किया जाता है. लेकिन, नींबू की बढ़ी कीमतों ने शिकंजी के स्वाद को फीका कर दिया है.
ये भी पढ़ें: