Neelkanth News: नीलकंठ की पहाड़ियों पर पिछले कई दिनों से तेंदुए देखे जा रहे हैं. गर्मी में भूख-प्यास मिटाने के लिए तेंदुआ शहर की तरफ मूवमेंट कर रहे हैं. मंदिर के पास अक्सर उन्हें देर रात पानी पीने के लिए आते देखा गया है. हाल ही में मंदिर के पास लगे सीसीटीवी में कैमरे में लेपर्ड मूवमेंट कैद हुई. जिस कारण लोगों में दहश्त का माहौल है. इसी कारण अब लोग शाम होते ही अपने-अपने घरों में कैद हो जाते हैं.


पिछले कुछ महीनों से लगातार शहर में दिख रहे हैं लेपर्ड
पिछले 2 से 3 माह से तेंदुए खाने की तलाश में रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं और कुत्तों और गाय के बछड़ों का शिकार कर रहे हैं. शिकार करने के बाद वे वापस पहाड़ी पर  लौट जाते हैं. लोगों ने कई बार अपनी आंखों से इनको आते जाते है. पहाड़ी की तराई में लोगों के मकानों की ऊंचाई कम होने और सड़कों की ऊंचाई बढ़ने की वजह से पुराने घरों की छतों पर भी तेंदुए देखे गए हैं. सुबह और शाम दोनों समय पहाड़ी पर स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है. इसलिए अब भक्त  नीलकंठ की पहाड़ियों पर श्रद्धालु समूह में आते जाते हैं. 


वन विभाग पकड़ने की कर रहा है प्रयास
उधर वन विभाग इनको पकड़ने के लिए पूरी तरह प्रयास कर रहा है. लेकिनअभी तक वन विभाग के कैमरों में इनकी आमदोरफ्त नजर नहीं आई. तेंदुएको पकड़ने के लिए वन विभाग ने यहां पिंजरा भी लगाया है.


यह भी पढ़ें:


Bhilwara News: भीलवाड़ा में 'ठाकुर जी' की बारात में हुआ हंगामा, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में उदयपुर को छोड़ सभी जिलों में 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, अभी लू का प्रकोप रहेगा जारी