Rajasthan Crime News: जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की जा रही है. शख्स को धमकी दी गई और माफी मंगवाई गई, उसके साथ मारपीट करते हुए रातभर बंधक बनाकर रखा गया. बंधक बनाने के बाद सुबह शख्स के सिर के आधे बाल काटकर मुंह काला किया गया और फिर उसे छोड़ दिया गया. युवक के साथ इतनी मारपीट क्यों की गई, ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. शख्स ने एक कुंवारे युवक को ठगी का शिकार बनाते हुए कहा कि मेरी 2 बेटियां हैं, मैं आपके यहां पर उनकी सगाई (Engagement) कर दूंगा. अपनी बेटियों की सगाई का झांसा देकर ठगी करने वाले शख्स को ठगी (Fraud) के शिकार हुए परिवार ने जमकर पीटा, बाल काटे, मुंह काला कर दिया.
भारी पड़ गई ठगी
मामला जोधपुर के खेड़ापा थाना क्षेत्र का है. किंजरी गांव निवासी देवी सिंह नाम के एक व्यक्ति को ठगी की घटना को अंजाम देना भारी पड़ गया. जेहूर सिंह नाम के ठगी के शिकार व्यक्ति ने देवी सिंह को जोइन्तरा गांव में बंधक बनाकर रात को मारपीट की और सुबह पेड़ से बांधकर उसके आधे बाल काट दिए, साथ ही उसका मुंह काला करके छोड़ दिया. इसके अलावा इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
ये है पूरा मामला
दरअसल, देवी सिंह जो खुद शादीशुदा नहीं है उसने जेहूर सिंह से अपनी 2 बेटियों की सगाई की बात की थी और सगाई करने के नाम पर रुपए ऐंठ लिए थे. जिसके बाद जब जेहूर सिंह को इस बात की जानकारी मिली कि देवी सिंह खुद कुंवारा है तो अपने आप को गांव में अपमानित महसूस करने लगा. क्योंकि, गांव में जहूर सिंह के बच्चों की सगाई की बात फैल गई थी तो उसने देवी सिंह को ना केवल रस्सियों से पेड़ से बांध दिया बल्कि उसके बाल काटकर मुंह काला कर दिया.
हरकत में आई पुलिस
पुलिस सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार देवी सिंह पर कुछ और लोगों से ठगी करने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. विडीयो वायरल होने के बाद जोधपुर ग्रामीण पुलिस हरकत में आई है. एसपी अनिल कयाल ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. फिलहाल, पीड़ित देवी सिंह ने पुलिस में शिकायत नहीं दी है. अब देखने वाली बात है कि इस तरह की अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले लोग कब कानून के शिकंजे में आएंगे.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan News: राजस्थान में 14.79 उपभोक्ताओं का बिजली बिल आया जीरो, जानिए कैसे मिला सभी को लाभ