Jodhpur News: देश और प्रदेश के कई साहित्यकार और कला के मर्मज्ञ आज से अगले तीन दिन तक जोधपुर शहर में अपने आभा बिखेरेंगे. जोधपुर के उम्मेद उद्यान के जनाना बाग में आज से राजस्थान साहित्य उत्सव (Rajasthan Literature Festival) शुरू हो रहा है. इसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (BD Kalla) करेंगे. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. उत्सव के पहले दिन कवि डॉक्टर कुमार विश्वास (Dr Kumar Vishwas) के संचालन में कवि सम्मेलन होगा. इसमें डॉ प्रभा ठाकुर(अजमेर) संपत सरल (जयपुर) डॉक्टर आई दान सिंह भाटी (जोधपुर) दुर्गा दान सिंह और जगदीश सोलंकी (कोटा) अपनी कविताओं का पाठ करेंगे. 


गांधी-नेहरू के दर्शन पर चर्चा


उत्सव के दूसरे दिन यानी रविवार को संवाद सत्र होंगे. इनमें सुबह 10:00 से 11:30 के दौरान दो संवाद सत्र होंगे. इनमें गांधी-नेहरू दर्शन का प्रथम संवाद सत्र फारुख अफरीदी (जयपुर) के संचालन में होगा. इसमें प्रोफेसर सतीश राय (बनारस) और जस्टिस गोविंद माथुर (जोधपुर) वक्ता होंगे. साहित्य और समाज के सरोकार विषय पर वित्तीय समाज सत्र नंद भारद्वाज (जयपुर) की अध्यक्षता में होगा. शंकर सिंह राजपुरोहित (बीकानेर) के संचालन में होने वाले इस सत्र में मालचंद तिवाड़ी व मधु अचार्य (बीकानेर) और ब्रिटिश निर्मोही प्रोफेसर जहूर खान मेहर (जोधपुर) वक्ता होंगे.


महिला लेखन कल आज और कल विषय पर तृतीय सत्र डॉक्टर रीमा (जयपुर) की अध्यक्षता में होगा. डॉक्टर मीनाक्षी बोराणा (जोधपुर) के संचालन में होने वाले इस सत्र में रीना मेनारिया (उदयपुर) डॉक्टर रेणुका व्यास (बीकानेर) डॉक्टर शारदा कृष्ण (सीकर) डॉक्टर जेबा रसीद (जोधपुर) वक्त होंगी. चौथा संवाद सत्र वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मीडिया का बदलता स्वरूप विषय पर ओम थानवी (जयपुर) की अध्यक्षता में होगा. डॉक्टर यश गोयल के संचालन में होने वाले इस संवाद सत्र में प्रोफेसर सुधीर देव, नारायण बारेठ, अमित वाजपेई, डॉक्टर लक्ष्मी प्रसाद पंत और मनोज वार्ष्णेय सभी (जयपुर) वक्ता होंगे.


साहित्य में सर्वधर्म समभाव


पांचवा संवाद सत्र समकालीन लेखन के अभिनव प्रयोग के विषय पर डॉक्टर दुर्गा प्रसाद अग्रवाल (जयपुर) के संचालन में होगा. इसमें डॉक्टर बृज रतन जोशी (बीकानेर) डॉक्टर पल्लव (नई दिल्ली) वक्ता होंगे. छठा संवाद सत्र साहित्य और संस्कृति की चुनौतियां विषय पर वेदव्यास (जयपुर) की अध्यक्षता में होगा. डॉक्टर गजे सिंह राजपुरोहित (जोधपुर) के संचालन में होने वाले इस सत्र में नंदकिशोर आचार्य (बीकानेर), केसी मालू (जयपुर) और डॉक्टर दुलाराम सारण (चूरु) वक्ता होंगे.सांतवा संवाद सत्र साहित्य में सर्वधर्म समभाव विषय पर डॉक्टर हुसैन रजा खान (जयपुर) की अध्यक्षता में होगा.


रविवार शाम 6:00 बजे वसीम बरेलवी की अध्यक्षता में मुशायरा होगा. इसका संचालन लोकेश कुमार सिंह साहिल (जयपुर) करेंगे.इसमें सिनकाफ निजाम (जोधपुर), नवाज देवबंदी, अंजुम रहबर (भोपाल) हिना तैमूरी (आगरा) अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे. 


राजस्थान की संत परंपरा और साहित्य सर्जन


प्रथम चरण में तीन संवाद सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक होंगे. पहला सत्र राजस्थान की संत परंपरा और साहित्य सर्जन विषय पर शिवराज छंगानी (बीकानेर) की अध्यक्षता में होगा. दूसरा सत्र इकराम राजस्थानी जयपुर की अध्यक्षता में काव्य होगा.इसमें किशन दाधीच, अजातशत्रु (उदयपुर), भवानीशंकर व्यास विनोद (बीकानेर), कविता किरण (फालना), दीपा सेन (जयपुर) अपनी कविताओं का पाठ करेंगे. 


तीसरे सत्र में राजस्थान के लोक नाट्य आधुनिक रंगमंच विषय पर रमेश बोराणा (जोधपुर )की अध्यक्षता में होगा. डॉक्टर प्रशांत बिस्सा (बीकानेर) इस सत्र का संचालन करेंगे.चौथा सत्र प्रवासी राजस्थान और उनका रचना संसार पर डॉक्टर जयप्रकाश सेठिया (कोलकाता) की अध्यक्षता में होगा. पांचवा संवाद सत्र में बाल साहित्य सर्जन की चुनौतियां और संभावनाएं विषय पर इकराम राजस्थानी (जयपुर) की अध्यक्षता में डॉक्टर अंजीव अंजुम (दौसा) के संचालन में होगा.


दलित आदिवासी साहित्य सर्जन


छठां सत्र दलित आदिवासी साहित्य सर्जन के नए आयाम विषय पर डॉ हरिराम मीणा (जोधपुर) की अध्यक्षता में होगा. इसका संचालन भवर मेघवंशी (भीलवाड़ा) करेंगे. सातवां सत्र सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक राजस्थान का सांगीतिक फिल्म परिदृश्य विषय पर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जेश मालू (जोधपुर) की अध्यक्षता में होगा. इसमें केसी बोकाडिया (मुंबई) विशिष्ट वक्ता होंगे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: पोकरण में सेना की 3 मिसाइलें मिसफायर, 2 का मलबा मिला, तीसरे की तलाश, जांच का आदेश