Udaipur News: लिव इन रिलेशन पार्टनर ने जमीन के लालच में काटी महिला की नाक, वीडियो वायरल
Rajasthan News: राजसमन्द जिले में एक व्यक्ति ने लिव इन पार्टनर की जमीन के लालच में नाक काट दी. इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
Rajasthan: राजसमन्द जिले (Rajsamand) में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक विधवा महिला को उसके पुरुष पार्टनर ने नाराज होकर जमकर पिटाई की और फिर उसकी नाक काट दी. इस घटना की वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद पुलिस (Police) ने मामले का संज्ञान लेते हुए, महिला की शिकायत पर दुष्कर्म और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया.
सोशल मीडिया पर घटना को लेकर हो रही दो वीडियो वायरल
यह पूरा मामला राजसमन्द जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तलादारी के एक गांव का है. इस घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. पहले वीडियो में आरोपी आदिवासी भाषा में गुस्से से बात करता हुआ दिखाई दे रहा है. 43 सेकेंड के इस वीडियो में आसपास कई दूसरी महिलाएं भी दिखाई पड़ रही हैं, जो मामले को शांत करने के लिए नाराज आरोपी व्यक्ति को लगातार समझा रही हैं.
घटना की दूसरी वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह 58 सेकंड की है. जिसमें आरोपी युवक के हाथ मे धारदार हथियार हैं, जहां वह पीड़ित महिला को बेरहमी के साथ पीट कर रहा है. इस दौरान महिलाएं आरोपी को पीड़िता महिला से दूर कर रही हैं. वीडियो के अंत में युवक ने महिला की नाक चबाई और उसे लहू लुहान कर भाग गया.
राजस्थान के उदयपुर संभाग नके राजसमन्द जिले में दर्दनाक घटना हुई. लिव इन में रह रहे युवक ने विधवा के साथ पहले मारपीट की और फिर उसका नाक चबा दिया. pic.twitter.com/RV7uvQ2sJO
— vipin solanki (@vipins_abp) December 20, 2022
विधवा की जमीन पर थी आरोपी की नजर, नशे में रोज़ करता था मारपीट
वायरल वीडियो के संबंध में थानाधिकारी श्यामराज सिंह ने बताया कि चदाणा की बाड़ा निवासी विधवा महिला ने भूरसिंह नाम के एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी भूरसिंह शराब पीकर रोजाना मारपीट करता था और उसके मृत पति के खातेदारी की जमीन रजिस्ट्री करवाने का दबाव बनाने लगा. जिस्ट्री नहीं करवाने पर शराब के नशे में वह रोजाना बेरहमी से पीटता था.
पुलिस ने बताया कि गावं के पंचों ने इस विवाद को लेकर महिला और आरोपी के बीच सुलह राजीनामा करवाया था, कुछ दिनों बाद विवाद फिरसे शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि करीब 3-4 दिन पहले आरोपी भूरसिंह ने एक बार फिर पीड़ित विधवा के घर पहुंच कर लड़ाई झगड़ा करने लगा, जहां वह पीड़िता को साथ चल कर जमीन की रजिस्ट्री करवाने का दबाव बनाने लगा. जब विधवा राजी नहीं हुई तो उसने पीड़िता की नाक काट कर घायल कर के भाग गया.
यह भी पढ़ें: