Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन और सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव से पहले अचानक शोले फिल्म के डाकू गब्बर सिंह और ठाकुर के पोस्टर की एंट्री हो गई है.
हालांकि यह पोस्टर किसी राजनीतिक दल ने नहीं बल्कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग के जरिये लगाया गया है. मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोगी की यह अनूठी पहल है. निर्वाचन आयोग का यह फिल्मी पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
'ये हाथ हमें दे दे ठाकुर, पहले वोट दे दूं'
निर्वाच आयोग के जरिये मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में 48 सालों बाद फिल्म शोले के डाकू गब्बर सिंह और ठाकुर के पोस्टर सिरोही और नगर पालिका शिवगंज में लगाया गया है. यह पोस्टर प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगाए गए हैं. पोस्टर पर लिखा है, "ये हाथ हमें दे दे ठाकुर." जिसके जवाब में लिखा है, "पहले वोट दे दूं."
लोकतंत्र के महापर्व में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरह के आयोजन किया जा रहे हैं. इसी सिलसिले में एक अनूठा प्रयोग किया गया है, सिरोही और नगर पालिका शिवगंज क्षेत्र में लगे शोले फिल्म के पोस्टर के जरिए. मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
सदाबहार डॉयलाग से जागरुकता संदेश
फिल्म शोले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. रिलीज होते ही फिल्म लोगों के दिलो दिमाग पर छा गई. वैसे तो इस फिल्म का हर डॉयलाग खूब मशहूर हुआ, लेकिन शोले फिल्म के विलेन गब्बर सिंह और ठाकुर का एक डॉयगल आज भी हर वर्ग की जुबान पर है. जिसमें गब्बर कहता है, "यह हाथ हमको दे दे ठाकुर." जिसके जवाब में फिल्म का पात्र ठाकुर इंकार करता है.
शोले फिल्म के इसी डॉयलाग को जिला निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए इस्तेमाल किया है. पोस्टर पर चुनाव की तारीख और मतदान के समय कि जिक्र करते हुए लिखा है, "ये हाथ हमें दे दे ठाकुर, पहले वोट दे दूं." इस पोस्टर के जरिये जिला जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सिरोही नगर पालिका शिवगंज के जरिये मतादाताओं से अपने मताधिकार के इस्तेमाल की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Election: उदयपुर में दिखी दिलचस्प तस्वीर, एक मंच पर नजर आए बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज, जानें वजह