Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों में सेवा मतदाताओं के लिए जारी हुए इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट मिलने शुरू हो गए हैं. साल 2024 के लोकसभा चुनाव के तहत 1 लाख 40 हजार 907 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे.
जिनमें से 1 लाख 32 हजार 381 मतदाताओं ने इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट डाउनलोड किए हैं. अब तक कुल 69 हजार 795 सेवा मतदाताओं के इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं. इलेक्ट्रॉनिक सेवा मतदाताओं को ये पोस्टल बैलेट भारत निर्वाचन आयोग के इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट मैनेजमेंट सिस्टम (ईटीपीबीएस) के द्वारा भेजे गए हैं.
ईटीबीपीएस मतों की गणना के लिए प्लान तैयार
सेवा मतदाताओं के जरिये अपना मत अंकित कर यह डाक मतपत्र स्पीड पोस्ट से रिटर्निंग अधिकारी को भेजते हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस से डाले गए मतों की गणना के लिए प्रदेश में 800 टेबल्स लगाई जाएंगी.
एक टेबल पर 200 से 250 ईटीपीबीएस मतों की गणना की जाएगी. राज्य में पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 400 मतगणना सुपरवाइजर और 800 मतगणना एजेंट नियोजित कर इन्हें प्रशिक्षण दिया गया है.
लोकसभावार ईटीपीबीएस की स्थिति
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 14 हजार 211, सीकर से 8 हजार 686 और अलवर से 7 हजार 564 इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट मिले हैं. सबसे कम बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 77, उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से 117 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट मिले हैं.
इसी तरह गंगानगर में 1 हजार 22, बीकानेर में 1 हजार 173, चूरू में 4 हजार 586, झुंझुनूं में 14,211, सीकर में 8 हजार 686, जयपुर ग्रामीण में 5 हजार 62, जयपुर में 604, अलवर में 7 हजार 564, भरतपुर में 5 हजार 172, करौली-धौलपुर में 2 हजार 391, दौसा में 2 हजार 206 और टोंक-सवाई माधोपुर में 1 हजार 298 ईटीपीबीएस मतदाता हैं.
इसी तरह अजमेर में 1 हजार 966, नागौर में 4 हजार 093, पाली में 2 हजार 192, जोधपुर में 2 हजार 589, बाड़मेर में 1 हजार 253, जालोर में 138, उदयपुर में 117, बांसवाड़ा में 77, चित्तौड़गढ़ में 246, राजसमंद में 1 हजार 656, भीलवाड़ा में 827, कोटा में 428 और झालावाड़-बारां 238 ईटीपीबीएस हैं.
क्या है इसकी उपयोगिता?
राजस्थान के निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि ईटीपीबीएस संबंधित आरओ को 4 जून को सुबह 8 बजे से पहले मिल जाना होगा. इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक साधनों से प्रेषित किया जाता है.
यह मतदाता को अपने वरीय स्थान जो उनके मूल रूप से आवंटित मतदान निर्वाचन क्षेत्र से बाहर स्थित होता है, इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्राप्त पोस्टल बैलट फॉर्म पर अपना वोट देने में समर्थ बनाता है.
यह सिस्टम निर्वाचकों द्वारा मतदान करने का एक आसान विकल्प उपलब्ध करवाता है, क्योंकि इस सिस्टम का उपयोग करके पोस्टल बैलेट प्रेषित करने में समय की बाधा को दूर कर लिया किया गया है.
ये भी पढ़ें: Nautapa 2024: आज से गर्मी दिखाएगी तेवर! नौतपा के अगले 9 दिनों तक 'आग' उगलेगा सूरज