Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में बीजेपी का ताबड़तोड़ प्रचार जारी है. स्थानीय नेताओं के साथ केंद्रीय नेता लगातार प्रदेश के दौरे के कर रहे हैं. इसी क्रम में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भीलवाड़ा में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. गृहमंत्री शाह ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे को लेकर भी भविष्यवाणी की.


अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा, "वे अपने बेटे (वैभव गहलोत) के चुनाव अभियान में उलझकर रह गए हैं. स्थानीय नेताओं से बातचीत का हवाला देते हुए शाह ने दावा किया कि वैभव बड़े अंतर से चुनाव हारने जा रहे हैं.


गृहमंत्री अमित शाह ने शक्करगढ़ (भीलवाड़ा) में बीजेपी की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, "कल पहले चरण का चुनाव था. आपको परिणाम जानना है? 12 की 12 सीट पीएम नरेन्द्र मोदी की झोली में जा रही हैं." उन्होंने कहा कि क्रिकेट की भाषा में कहूं, तो राजस्थान हैट्रिक लगाकर तीसरी बार 25 की 25 सीट पीएम मोदी को देने जा रहा है."


लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान में शुक्रवार को 12 लोकसभा सीट के लिए मतदान हुआ. राज्य में कुल 25 सीट हैं. साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य में सभी सीट बीजेपी के खाते में गई थीं.


अमित शाह ने कहा, "यह चुनाव स्पष्ट रूप से दो खेमों में बंटा हुआ है. एक ओर, 12 लाख करोड़ रुपये के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस पार्टी है. दूसरी ओर, ऐसे नरेन्द्र मोदी हैं, जिन पर 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बाद 25 पैसे का भी आरोप नहीं है."


यही नहीं शाह ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस नेता हर तीन महीने में विदेश में छुट्टियां मनाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रियंका जी चुनावों के बीच थाईलैंड में छुट्टी मनाकर आई हैं.


(भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें


'राहुल बाबा हर 3 महीने में वेकेशन मनाने...' राजस्थान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज