Lok Sabha Election: अमित शाह शेखावटी से करेंगे राजस्थान में चुनावी शंखनाद, क्या हैं इसके सियासी मायने?
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: बीते दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज किया था. जीत को सिलसिले को कायम रखने के लिए बीजेपी आलाकमान कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रही है. राजस्थान में बीजेपी लगातार दो बार लोकसभा की सभी सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही. इसके उलट विधानसभा चुनाव में शेखावटी में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.
सूत्रों का कहना है कि शेखावटी में बीजेपी मजबूत रणनीति के साथ चुनाव लड़ना चाह रही है. बीजेपी इसमें कोई कमी नहीं छोड़नी चाह रही है. अब खुद मैदान में गृहमंत्री अमित शाह उतर पड़े हैं. इसकी शुरुआत सीकर से हो रही है. सीकर में गृह मंत्री अमित शाह रविवार (31 मार्च) को रोड शो करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो के जरिये बीजेपी शक्ति प्रदर्शन करेगी. मगर उसके पहले जयपुर में कलस्टर प्रबंधन और कलस्टर कोर कमेटी के सदस्यों की अमित शाह बैठक लेंगे. इसके बाद सीकर के लिए निकल जाएंगे. सीकर के बाद झुंझुनूं और चुरु में लोकसभा चुनाव की तैयारी की जाएगी.
अमित शाह के दौरे से बीजेपी में उत्साह
अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी में उत्साह है. बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह का शेखावटी दौरा बहुत महत्वपूर्ण है. चुनावी समय में उनका आना बीजेपी के फायदेमंद है. कल से सीकर में बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है.
सीकर में पहले चरण में चुनाव होना है. सीकर में पिछली बार बीजेपी को 2 लाख से अधिक मतों से जीत मिली थी. इसलिए उस अंतर कायम रखने और उसको बढ़ाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है.
शाह के बाद पीएम मोदी करेंगे दौरा
शेखावटी में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. झुंझुनूं और चूरू में पार्टी स्थिति को लेकर थोड़ी उहापोह है, इसकी एक वजह यह है कि विधानसभा चुनाव में यहां पर बेहतर परिणाम नहीं आये हैं. इसलिए बीजेपी सीकर से एक बड़ा सन्देश देना चाह रही है. यहां के स्थानीय नेताओं में जोश भरने के लिए खुद अमित शाह पहुंच रहे हैं.
इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे पर पहुंचेंगे. शेखावटी में बीजेपी हर वो दांव पेंच आजमा रही है, जो वहां पर उनके लिए फिट बैठ सके. बीजेपी यहां पर विकास के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतर रही है. युवा और महिला वोटर्स को साधने की पूरी कोशिश है.