Rajasthan Lok Sabha Election: कभी थे 'घोर विरोधी', अब एक दूसरे की जमकर तारीफ कर रहे गहलोत-बेनीवाल
Rajasthan Lok Sabha Elections: इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में हनुमान बेनीवाल के शामिल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेनीवाल के पक्ष में सभा को संबोधित किया.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: एक समय में अशोक गहलोत पर शब्दों के तीर चलाने वाले हनुमान बेनीवाल के लिए पूर्व सीएम अशोक गहलोत जमकर तारीफ करते नजर आए. ये तारीफ उन्होंने नागौर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन से आरएलपी के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए की.
जनसभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने कहा, "इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल दबंग नेता हैं, जो किसान और युवाओं के लिए हमेशा संघर्ष करते हैं. प्रदेश में 25 सांसदों में केवल बेनीवाल ही ऐसे सांसद थे, जो संसद में प्रदेश और देश के मुद्दे उठाते थे."
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "ईआरसीपी का मुद्दा सिर्फ हनुमान बेनीवाल ने ही उठाया था. पीएम मोदी पहले हमारे ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते है. फिर हमारे नेताओं को बीजेपी में शामिल कर लेते हैं. बीजेपी गजब की वाशिंग मशीन बन गई है, जो बीजेपी में जाता है वह साफ सुथरा हो जाता है."
राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान कल यानी 19 अप्रैल को है. वहीं नागौर लोकसभा हॉट सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता नजर आ रहा है. कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं, ज्योति मिर्धा को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वही कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल को गठबंधन का प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि पिछले कई सालों से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और हनुमान बेनीवाल के बीच 36 का आंकड़ा रहा. इसके अलावा हनुमान बेनीवाल ओसियां से कांग्रेस की पूर्व विधायक दिया मदेरणा पर भी कई बार अनर्गल बयानबाजी कर चुके हैं. साथ ही पिछली गहलोत सरकार के दौरान हनुमान बेनीवाल कई बार गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते दिखे. उन्होंने कांग्रेस, राहुल गांधी सोनिया गांधी, अशोक गहलोत, दिव्या मदेरणा, हरीश चौधरी सहित कई नेताओं पर जुबानी हमले किए.
वहीं इन सबके बावजूद इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में हनुमान बेनीवाल के शामिल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेनीवाल के पक्ष में सभा को संबोधित भी किया और जमकर तारीफ भी की. वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल कांग्रेस और अशोक गहलोत की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी की नागौर प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर भी जमकर निशाना साधा. पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि पता नहीं ज्योति मिर्धा बीजेपी में क्यों गई हैं, अब तो पूरा परिवार ही बीजेपी में चला गया. नाथूराम मिर्धा बीजेपी को पसंद नहीं करते थे. उन्होंने ये भी कहा, "नाथू बाबा की पोती उनकी आत्मा को कष्ट पहुंचा रही है, उनकी आत्मा को कष्ट है कि उनकी पोती ने ये क्या कर दिया."
ये भी पढ़ें
डीग कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान, लोगों से की बस ये एक ही अपील