Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में इस लोकसभा में तीन दिग्गज नेताओं पर सबकी नजरें टिकीं हुई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट राजस्थान में होने वाले किसी चुनाव में सबसे सक्रीय देखे जाते हैं. मगर, इस बार थोड़ा सा समीकरण बदला सा दिख रहा है. एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जालोर-सिरोही पर अपने बेटे वैभव के लिए ताकत झोंक दी है. ज्यादातर सभाएं और रैली वहीं पर है.


हालांकि, दो से तीन और सीटों पर उन्हें देखा गया. वहीं, वसुंधरा राजे ने अपने आप को सिर्फ बेटे की झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर ही पूरा फोकस किये हुए है. सिर्फ सचिन पायलट हैं जो जयपुर से लेकर गंगानगर और बाड़मेर तक दौड़ लगाई है. रोचक बात है कि सचिन पायलट छत्तीसगढ़ के भी प्रभारी है. वहां पर भी उन्होंने ताबड़तोड़ सभाएं और रैलियां की हैं. सचिन के परिवार से राजस्थान में कोई चुनाव नहीं लड़ रहा है. बावजूद, यहां पर उनकी सभाएं अधिक हो रही है. इस मामले वो इस बार इन दो दिग्गज नेताओं से आगे निकल चुके हैं. 


बेटों की सीट पर उलझे ये दिग्गज 


वैभव गहलोत लगातार दूसरी बार लोकसभा के चुनाव मैदान में है. पिछली बार उन्हें जोधपुर से बड़ी हार मिली थी. इस बार जालोर-सिरोही से चुनाव लड़ वैभव के लिए अशोक गहलोत ने पूरी ताकत झोंक दी है. वहां पर उन्होंने अपने सभी करीबियों को उतार दिया है. सूत्रों का कहना है कि इसीलिए गहलोत दूसरी सीटों पर जा नहीं पा रहे हैं. हालांकि, एक या दो सीटों पर उन्हें कुछ देर के लिए देखा गया है.


वहीं दुष्यंत सिंह पांचवीं बार झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से मैदान में हैं. उनकी बड़ी जीत हो इसके लिए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे वहां पर डटीं हुई हैं. जबकि, विधान सभा चुनाव में प्रदेश का दौरा करने वाली राजे इस बार किसी दूसरी सीट पर नहीं दिख रही है. ये दोनों दिग्गज अपने बेटों की सीट पर उलझ गए हैं. 


सचिन की सभाओं के लिए बढ़ी मांग 


जयपुर ग्रामीण, दौसा, अलवर, अजमेर, सवाईमाधोपुर-टोंक, गंगानगर, बाड़मेर, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, सीकर, भरतपुर, धौलपुर-करौली पर सचिन पायलट ने ताबड़तोड़ रैलियां की हैं. ये वो सीटें हैं जहां पर सचिन पायलट का राजनीतिक प्रभाव है. इसमें से तीन सीटों पर सचिन सांसद और विधायक रह चुके हैं. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सचिन पार्टी के लिए मजबूती से प्रचार कर रहे हैं. जबकि, पायलट छत्तीसगढ़ प्रभारी भी है. वहां भी बड़ी सभाओं और रैलियों में भाग ले रहे हैं. इस चुनावी यात्रा में सचिन पायलट निजी चार्टर प्लेन से सफर तय कर रहे हैं.